जम्मू| जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर गुरुवार को भारत और पाकिस्तान के सुरक्षाबलों के बीच भारी गोलीबारी में एक मजदूर की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए। घायलों में एक सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) का जवान भी है।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने आईएएनएस को बताया, “जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स (जीआरईएफ) की ओर से की गई गोलीबारी में एक मजदूर की मौत हो गई झबकि एक चालक घायल हो गया।”
उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार को अकारण ही अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।
उन्होंने कहा,”पाकिस्तानी सेना ने एलओसी पर राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर और पुंछ के कृष्णाघाटी सेक्टर में हमारी चौकियों पर अंधाधुंध गोलीबारी और गोलाबारी शुरू कर दी।”
मेहता ने बताया, “पाकिस्तानी सुरक्षाबल छोटे एवं स्वचालित हथियारों और मोर्टार से हमला कर रहे थे। हमारे सुरक्षाबल बड़ी ही मुस्तैदी से इसका जवाब दे रहे हैं।”
–आईएएनएस
और भी हैं
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और अमिताभ कांत आईएएस सज्जन यादव की नई किताब ‘स्केलिंग माउंट यूपीएससी, युवा आईएएस अधिकारियों की प्रेरक कहानियां’ का विमोचन
आतंकवाद और उसके ‘मूल’ के खिलाफ होनी चाहिए निर्णायक लड़ाई : उमर अब्दुल्ला
पूर्वोत्तर राज्यों के साथ क्षेत्रीय विद्युत सम्मेलन