मास्को| रूस के उपभोक्ता सुरक्षा वॉचडॉग रोस्पोट्रेबनादजोर ने बीते पांच सालों में 23,000 से ज्यादा वेबसाइटों की पहचान की है जो आत्महत्या या ‘कैसे आत्महत्या की जाए’ की सामग्री को बढ़ावा दे रही हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रोस्पोट्रबनादजोर ने मंगलवार को एक बयान में कहा, एक नवंबर 2012 से रोस्पोट्रबनादजोर ने 25,000 से ज्यादा वेबसाइटों की जांच की है और इनमें से 23,700 के बारे में पाया है कि इनमें आत्महत्या करने के तरीके या आत्महत्या की जानकारी दी गई है।
निगरानी समूह ने कहा है कि उसने किशोरों व बच्चों के बीच ऑनलाइन आत्महत्या को बढ़ावा देने वाले समूहों व समुदायों से जानकारी जुटाने के लिए कानून प्रवर्तन के साथ काम किया है।
रूसी सांख्यिकी एजेंसी रोस्टेट के अनुसार रूस में आत्महत्या एक बड़ा सामाजिक मुद्दा है। सरकार ने इस मुद्दे को हल करने के लिए प्रयासों को तेज किया है। इससे आत्महत्या दर लगातार 14 सालों में कम होकर 2015 में 50 सालों में निचले स्तर पर रही।
–आईएएनएस
और भी हैं
यूएस डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी के प्रमुख मस्क अमेरिकी सरकार में फिजूल खर्च में करेंगे कटौती : मार्क मोबियस
पूर्व सैनिक और टीवी होस्ट को डोनाल्ड ट्रंप ने बनाया अमेरिका का अगला रक्षा मंत्री
ट्रंप ने अपने प्रशासन के दरवाजे हेली के लिए किए बंद लेकिन इस भारतीय अमेरिकी को मिल सकती है अहम जिम्मेदारी