लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर बाढ़ आपदा राहत सामग्री के वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया।
राहत सामग्री के प्रत्येक पैकेट में पांच किलोग्राम आटा, पांच किलोग्राम चावल, पांच किलोग्राम आलू के साथ ही दाल, नमक, बिस्किट, मोमबत्ती, माचिस और कई चीजें शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा, “राज्य सरकार प्रदेश की बाढ़ प्रभावित जनता को राहत सामग्री उपलब्ध कराने के लिए गंभीरता से कार्य कर रही है। बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों को मदद पहुंचाने में सरकार के प्रयासों में विभिन्न संगठनों व समाज सेवियों की भागीदारी से राहत कार्य को गति मिलती है।”
उन्होंने इस बात पर संतोष जताया कि बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए विभिन्न संगठन और सामाजिक कार्यो से जुड़े लोग आगे आए हैं।
यह राहत सामग्री गोरखपुर के बाढ़ प्रभावितों के लिए विभिन्न संगठनों द्वारा वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल के सौजन्य से उपलब्ध कराई गई है।
–आईएएनएस
और भी हैं
आतंकवाद और उसके ‘मूल’ के खिलाफ होनी चाहिए निर्णायक लड़ाई : उमर अब्दुल्ला
पूर्वोत्तर राज्यों के साथ क्षेत्रीय विद्युत सम्मेलन
हरदीप पुरी ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में की ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ पर चर्चा