ओम कुमार, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के युवा नेता राघव चड्ढा नें आज सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कहा की मेरा नाम अरुण जेटली मानहानि केस से हटाया जाए ।
केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत आप के नेताओं कुमार विश्वास, आशुतोष, संजय सिंह, राघव चड्ढा और दीपक बाजपेयी के खिलाफ दायर मानहानि के मामले से अपना नाम हटाने के लिए आप नेता राघव चड्ढा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।
उन्होंने कहा कि केजरीवाल के ट्वीट को री-ट्वीट करने की वजह से मुझे सह अभियुक्त नहीं बनाया जा सकता है। राघव चड्ढा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 11 सितंबर को सुनवाई करेगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अरुण जेटली ने 2015 में केजरीवाल समेत आप के नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
अरूण जेटली ने डीडीसीए के मामले में छवि खराब करने और झूठे आरोप लगाने के मामले में आप नेताओं पर केस कर रखा है ।
और भी हैं
देश में गठबंधन हो रहा मजबूत, रणनीति के तहत बदली उपचुनाव की तारीख : डिंपल यादव
झारखंड : एनडीए में सीट शेयरिंग पर बनी सहमति, जानिए भाजपा कितने सीटों पर लड़ेगी चुनाव
17 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे नायब सिंह सैनी, तैयारियां तेज