लॉस एंजेलिस| अमेरिका के लॉस एंजेलिस में आयोजित 69वें एमी अवॉर्डस 2017 में प्रियंका चोपड़ा ने डिजाइनर बलमेन का सफेद गाउन पहनकर जलवा बिखेरा।
प्रियंका ने लॉस एंजेलिस के माइक्रोसॉफ्ट थिएटर में 17 सितंबर को एंथनी एंडरसन के साथ ‘आउटस्टैंडिंग वेराइटी टॉक सीरीज’ का पुरस्कार पेश किया। उन्होंने यह पुरस्कार ‘लास्ट वीक टुनाइट विद जॉन ओलीवर’ के लिए जॉन ओलीवर को दिया।
प्रियंका ने समारोह में रेड कार्पेट पर पूरी बाजू के बलमेन के सफेद गाउन में चलीं। इस खूबसूरत पंखों वाले क्रिस्टल से लैस गाउन में वह खूब फब रही थीं।
उन्होंने अपने बाल बांध रखे थे और बेरी लाल रंग की लिपस्टिक में वह काफी दिलकश लग रही थीं।
प्रियंका ने दूसरी बार एमी अवॉर्ड्स में शिरकत की है। उन्होंने इससे पहले पिछले साल लाल रंग के गाउन में भी कहर ढाया था।
–आईएएनएस
और भी हैं
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप
राजकुमार राव-वामिका गब्बी अभिनीत ‘भूल चुक माफ़’ IMDb की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों की सूची में शीर्ष पर
चिलचिलाती गर्मी में रश्मिका मंदाना कर रहीं शूट, यूट्यूब व्लॉग में बयां की हालत