✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

ए रियल एनकाउंटर”: सस्पेंस और एक्शन की कहानी, 15 नवंबर को रिलीज़

बहुप्रतीक्षित थ्रिलर फिल्म “ए रियल एनकाउंटर” 15 नवंबर को देशभर में रिलीज़ होने जा रही है, जो एक सच्ची घटना पर आधारित पुलिस एनकाउंटर की कहानी को पेश करेगी। सबीर शेख द्वारा निर्देशित और प्रदीप चुड़ीवाल के मैकनील इंजीनियरिंग लिमिटेड बैनर के तहत निर्मित इस फिल्म में शाहबाज़ खान ने एनकाउंटर स्पेशलिस्ट की भूमिका निभाई है। बाला कृष्ण श्रीवास्तव द्वारा ए वन सिने क्रिएशन के जरिए यह फिल्म पूरे भारत में वितरित की जाएगी।

फिल्म की प्रमुख कास्ट में शाहबाज़ खान, एहसान खान, मुश्ताक खान, रज़ा मुराद, अली खान, हिमायत आलम अली, अखिलेश वर्मा, ब्रतूति गांगुली, अनिल नागरथ, राकेश पुजारा, संगीता सिंह, ऋषिकेश तिवारी, अमृत दुजारी और कलीम अख्तर जैसे कलाकार शामिल हैं। फिल्म का कथानक प्रदीप चुड़ीवाल ने लिखा है, और इसका ट्रेलर पहले से ही दर्शकों को प्रभावित कर चुका है, जिसमें कुछ दमदार संवाद हैं, जैसे “अगला एनकाउंटर किसका होगा, ये कोई नहीं जानता” और रज़ा मुराद का प्रभावशाली संवाद “ये एनकाउंटर नकली है।”

हिंदी के अलावा, यह फिल्म गुजराती में भी रिलीज होगी, जिससे इसके क्षेत्रीय संदर्भों का सम्मान किया गया है। इस फिल्म में एक कोर्टरूम ड्रामा भी शामिल है जो पुलिस कर्मियों के सामने आने वाली नैतिक उलझनों और दबाव को उजागर करता है।

निर्देशक सबीर शेख ने इस फिल्म के माध्यम से माता-पिता को यह संदेश दिया है कि बच्चों की गतिविधियों पर नज़र रखें ताकि वे सही रास्ते पर रहें। वहीं, मुश्ताक खान ने इस फिल्म में मस्कान के पिता का भावुक किरदार निभाया है, जबकि अनिल नागरथ एक राजनीतिज्ञ की भूमिका में नजर आएंगे, जो राजनीति के गहरे पहलुओं को उजागर करता है।

15 नवंबर को “ए रियल एनकाउंटर” सिनेमाघरों में देखें और एक्शन, सस्पेंस और सामाजिक मुद्दों से भरपूर इस फिल्म का लुत्फ उठाएं।

 

About Author