नई दिल्ली: भारत का अग्रणी इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट, जो ग्राहक संबंधों और संतुष्टि की अपनी विरासत के लिए जाना जाता है, हंड्रेड परसेंट ग्राहक संतुष्टि हासिल करने की दिशा में दिल्ली—एनसीआर के लोगों का दिल जीत लिया है। इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट ने राजौरी गार्डन स्थित विशाल स्टोर में अपने प्रसिद्ध और सर्वाधिक प्रतीक्षित 50 लाख रुपये के नकद पुरस्कार के लकी ड्रा की मेजबानी की। बंपर ड्रा के भाग्यशाली विजेता की घोषणा अभिनेता हर्षवर्धन राणे, अभिनेत्री सांची राय ने की। इस अवसर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में 50 लाख रुपये के नकद पुरस्कार विजेताओं, यानी 10 लाख रुपये के पांच विजेताओं के नामों की घोषणा की गई।
लकी ड्रा में कूपन नंबर -24119993, 24101593, 24133090, 24120633 और 24261640 ने 10—10 लाख रुपये का नकद पुरस्कार जीता। अभिनेता हर्षवर्द्धन राणे के साथ दक्षिण भारतीय फिल्मों की लोकप्रिय अभिनेत्री सांची राय ने विजेताओं को 50 लाख रुपये के नकद पुरस्कार के साथ शुभकामना दी। साथ ही उन्होंने ग्राहकों को भी इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट में खरीदारी जारी रखने और रोमांचक पुरस्कार जीतते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
बता दें कि इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट के दिल्ली-एनसीआर के राजौरी गार्डन, पंजाबी बाग, पश्चिम विहार, पटेल नगर, लक्ष्मी नगर, प्रीत विहार, द्वारका, इंदिरापुरम, करोलबाग, नरेला, फरीदाबाद में फैले हुए हैं। उत्तम नगर और नोएडा सेक्टर—18 में 13 मेगा स्टोर हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट स्टोर आसान ईएमआई विकल्पों के साथ सर्वोत्तम कीमतों पर एलईडी टीवी, घरेलू और रसोई उपकरणों, मोबाइल, लैपटॉप, गैजेट्स, एक्सेसरीज और बहुत कुछ की व्यापक रेंज के साथ समृद्ध खुदरा अनुभव प्रदान करता है।
इस अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट के सीईओ करण बजाज ने कहा, ‘इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट ने दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में अपने लॉन्च के बहुत ही कम समय में यह सफलता हासिल की है। बम्पर ड्रॉ एक ऐसा तरीका है, जिसके द्वारा ग्राहक इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट में वापसी करने का प्रयास करते हैं। इसके लिए हम अपने ग्राहकों के आभारी हैं। हम चाहते हैं कि ग्राहकों के साथ हमारा रिश्ता और अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचे। हम 50 लाख नकद पुरस्कार विजेताओं को हार्दिक बधाई देते हैं।’
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’