नई दिल्ली: हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस गीता बसरा ने दिल्ली में सनशाइन स्किन एंड हेयर क्लीनिक के नए क्लीनिक के भव्य उद्घाटन समारोह में शिकरत की।
सनशाइन स्किन एंड हेयर क्लीनिक की यह तीसरी शाखा सफदरजंग एन्क्लेव में खोली गई है। उद्घाटन समारोह में डॉ. नम्रता घई भी मौजूद थीं।
क्लीनिक के उद्घाटन के मौके पर गीता ने कहा, ‘कोरोना महामारी के दौरान मैं डॉ. नम्रता घई से मिली थी और उनसे प्रसव के बाद बालों के झड़ने और त्वचा से जुड़ी अपनी समस्याओं के बारे में बताया था। उन्होंने मुझे उपयोगी और कारगर सलाह दी थी, जिसका पालन मैंने पूरी लगन से किया। इसका सकारात्मक नतीजा भी मुझे मिला। साथ ही मैंने उनकी सलाह पर मैंने अपनी फिटनेस पर भी काम किया। इसके अलावा मैं नियमित रूप से ध्यान और योग कर रही हूं, जिससे मुझे अपने करियर और जीवनशैली को संतुलित करने में अच्छी मदद मिल रही है।
और भी हैं
खेसारीलाल यादव की फिल्म ‘रिश्ते’ का होली स्पेशल गाना बना लोगों की पसंद, दो दिन में 90 लाख व्यूज मिले
कृष्णा श्रॉफ और आयशा श्रॉफ ने दिल्ली प्रेस कॉन्फ्रेंस में मैट्रिक्स फाइट नाइट 16 की घोषणा की
31 की हुईं उर्वशी रौतेला, ‘डायमंड जड़ी ड्रेस’ पहन ओरी संग झूमीं एक्ट्रेस