दिल्ली, 02 अप्रैल।भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू) के 37वें राष्ट्रीय अंतर-विश्वविद्यालय युवा महोत्सव ‘हुनर’ 2024 में दिल्ली विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने सराहनीय प्रदर्शन करते हुए पुरस्कार प्राप्त किए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय कल्चर काउंसिल के चेयर पर्सन अनूप लाठर ने बताया कि इस महोत्सव का आयोजन 28 मार्च से 1 अप्रैल, 2024 तक पंजाब कृषि विश्वविद्यालय, लुधियाना, पंजाब में किया गया था। उन्होंने बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय की टीमों ने कुल चार श्रेणियों में भाग लिया था जिनमें से तीन में उल्लेखनीय स्थान हासिल किए हैं। इस दल का नेतृत्व कल्चर काउंसिल के डीन प्रो. रविंदर ने किया था। डीयू की इस उपलब्धि पर दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने कल्चर काउंसिल और विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी है।
अनूप लाठर ने जानकारी देते हुए बताया कि कौशल और कलात्मकता के प्रभावशाली प्रदर्शन में, दिल्ली विश्वविद्यालय ने शास्त्रीय वाद्य एकल (पर्क्यूशन) श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। शास्त्रीय नृत्य (एकल) श्रेणी में भी डीयू के प्रतिभागी ने प्रथम स्थान किया है। इनके अलावा वेस्टर्न वोकल सोलो श्रेणी में डीयू की टीम दूसरे स्थान पर रही। उन्होंने कहा कि ये उत्कृष्ट उपलब्धियाँ दिल्ली विश्वविद्यालय की कलात्मक प्रतिभा को बढ़ावा देने, रचनात्मकता को पोषित करने और अपने छात्रों के बीच सांस्कृतिक विविधता को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती हैं। इस राष्ट्रीय अंतर-विश्वविद्यालय युवा महोत्सव में प्राप्त सफलता हमारे छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों द्वारा प्रदर्शित समर्पण, कड़ी मेहनत और जुनून का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय भावी पीढ़ियों को सशक्त बनाने तथा शिक्षा और कला में उत्कृष्टता की अपनी विरासत को जारी रखने के अपने मिशन में दृढ़ है।
पंजाब कृषि विश्वविद्यालय, लुधियाना में आयोजित इस महोत्सव के समापन सत्र में डीन कल्चर काउंसिल, प्रो. रविंदर कुमार, टीम प्रभारी डॉ. रिग्जिन कांग और डॉ. सुकन्या टिकादर के साथ-साथ डॉ. सुनील और गुरजीत सिंह सहायक स्टाफ के रूप में उपस्थित थे।
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार