सैन फ्रांसिस्को: Apple कथित तौर पर अपने iPad’sको दो नए वेरिएंट्स लॉन्च करने की तैयारी में है। टेक कम्पनी इस साल के अंत तक 10.8 इंच आईपैड और 20121 में 8.5 इंच आईपैड मिनी लॉन्च करने की तैयारी में है।
मशहूर Apple एनालिस्ट मिंग ची कू के मुताबिक 10.8 इंच iPad मौजूदा 10.2 इंच मॉडल या फिर 10.5 इंच iPad एअर की जगह लेगा।
मैकरियूमर्स की रिपोर्ट के अनुसार 8.5 इंच iPad मिनी कम्पनी का बिल्कुल नया उत्पाद होगा।
कू के मुताबिक Apple 10.8 इंच iPad 8.5 इंच आईपैड मिनी में 20 वॉट पावर एडाप्टर का उपयोग करेगा।
–आईएएनएस
और भी हैं
सरकारी ई-मार्केटप्लेस की मदद से स्टार्टअप्स ने 35,950 करोड़ रुपये के ऑर्डर किए पूरे
एआई युग में भारत रहेगा सबसे आगे : पीयूष गोयल
भारत में पेट्रोलियम की कीमत दुनिया में सबसे कम: केंद्रीय मंत्री