सैन फ्रांसिस्को: Apple कथित तौर पर अपने iPad’sको दो नए वेरिएंट्स लॉन्च करने की तैयारी में है। टेक कम्पनी इस साल के अंत तक 10.8 इंच आईपैड और 20121 में 8.5 इंच आईपैड मिनी लॉन्च करने की तैयारी में है।
मशहूर Apple एनालिस्ट मिंग ची कू के मुताबिक 10.8 इंच iPad मौजूदा 10.2 इंच मॉडल या फिर 10.5 इंच iPad एअर की जगह लेगा।
मैकरियूमर्स की रिपोर्ट के अनुसार 8.5 इंच iPad मिनी कम्पनी का बिल्कुल नया उत्पाद होगा।
कू के मुताबिक Apple 10.8 इंच iPad 8.5 इंच आईपैड मिनी में 20 वॉट पावर एडाप्टर का उपयोग करेगा।
–आईएएनएस
और भी हैं
भारतीय मोबिलिटी इंडस्ट्री का आकार 2030 तक डबल होकर 600 अरब डॉलर होने का अनुमान: रिपोर्ट
मारुति सुजुकी ने पेश की अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ‘ई विटारा’, 100 देशों में होगा निर्यात
इन्फोसिस ने वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में कमाया 6,806 करोड़ रुपये का मुनाफा