नई दिल्ली, 14 सितंबर । हिंदी फिल्मों के दिग्गज अभिनेता आशीष विद्यार्थी ‘मार्वल्स वेस्टलैंडर्स: डूम’ में डॉक्टर डूम की भूमिका में हैं। उन्होंने अपने किरदार के बारे में कुछ रोचक बातें शेयर की हैं। डॉक्टर डूम को हिंदी में आवाज देने वाले आशीष ने कहा, मुझे इस किरदार को करने के लिए कहा गया, मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे यह मौका मिला। आशीष ने आईएएनएस को बताया, “कुछ किरदार आपके पास आते हैं, यह उनमें से एक है। मैं बहुत खुश हूं कि मैं इसका हिस्सा हूं।” ‘डॉक्टर डूम’ अपने जटिल व्यक्तित्व के लिए जाने जाते हैं। वह न केवल एक खलनायक हैं, बल्कि एक शासक व एक वैज्ञानिक हैं। जब उनसे सवाल किया गया कि आपने सिर्फ़ अपनी आवाज़ का इस्तेमाल करके इस तरह के किरदार को डरावने अंदाज में पेश करने की तैयारी कैसे की।
इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, वास्तव में, हम अभिनेता के तौर पर भूमिकाओं को देखते हैं और मुख्य चीजों को समझने की कोशिश करते हैं। इसलिए, जब मैं कोई ऐसा किरदार निभाता हूं, तो मुझे सबसे ज़्यादा प्रेरणा इस बात से मिलती है कि क्या मैं उस किरदार को अच्छे तरीके से निभा सकता हूं। यह सिर्फ़ ऐसा या वैसा नहीं दिखना चाहिए। सच कहूं तो, इस किरदार को निभाने में इस बात ने बहुत मदद की कि स्क्रिप्ट बहुत अच्छी तरह से लिखी गई थी। उन्होंने कहा, एक अभिनेता के रूप में स्वतंत्रता होती है, भले ही करेक्टर अमेरिका में किसी अभिनेता के लिए लिखा गया हो, जब कोई इसे हिंदी में बना रहा होता है, तो वह यह सुनिश्चित कर रहा होता है कि यहां के लोग इसे प्रासंगिक पाएं। इसलिए, कुछ भावनाएं हैं जो थोड़ी अलग हैं, कुछ हंसी, कुछ विराम और यहां तक कि दर्द भी है, जो थोड़ा अलग है। ‘मार्वल्स वेस्टलैंडर्स: डूम’ ‘मार्वल्स वेस्टलैंडर्स’ की हिंदी ओरिजिनल पॉडकास्ट सीरीज़ का पांचवां सीज़न है। इसमें आशीष विद्यार्थी (डॉक्टर डूम), यशस्विनी दयामा (वेलेरिया रिचर्ड्स), सुधांशु पांडे (हल्क) और करणवीर बोहरा (क्लॉ) जैसे कलाकार शामिल हैं। –
-आईएएनएस
और भी हैं
मूवी रिव्यू: दिल थाम कर देखेंगे फिल्म ग्लेडिएटर 2 के एक्शन सींस
अभिनेता हर्षवर्द्धन राणे व अभिनेत्री सांची राय ने इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट के ‘लकी ड्रा’ के विजेताओं को 50 लाख के पुरस्कार बांटे
ए रियल एनकाउंटर”: सस्पेंस और एक्शन की कहानी, 15 नवंबर को रिलीज़