बिग बॉस की पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री हो चुकी है. धिन्चक पूजा की बिग बॉस में आश्चर्यजनक वाइल्ड कार्ड एंट्री ने सबको चौंका दिया. वैसे देखा जाए तो, इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं हैं. क्योंकि सपना चौधरी, धिन्चक पूजा के नाम पहले से ही ख़बरों में लीक हो चुके थे.
इनके साथ जो अन्य नाम लीक हुए थे उनमे सबसे आगे राज महाजन का नाम है. यानि कि, शो में अब अगली वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर राज महाजन दिख सकते हैं. इनके साथ ही निया शर्मा और गीता फोगाट के नाम भी चर्चा में थे, लेकिन उन्होंने शो मे अपनी एंट्री को लेकर मना कर दिया था.
ऐसे में प्रकाशित ख़बरों की मानें तो राज महाजन अगले वाइल्डकार्ड मेहमान हो सकते हैं. फिलहाल, राज महाजन के फैन्स के लिए यह अच्छी खबर है कि राज महाजन भी बिग बॉस के घर में दिख सकते हैं. राज महाजन का नाम लेस्बियन थीम पर बने म्यूजिक विडियो ‘यारा वे’ को लेकर चर्चा में आया था.
राज महाजन के अभी हाल ही रिलीज़ हुए गाने हैं जाना जाना, लागे न जिया पीया के बिना, तेरी हर अदा, तन्हाई आदि. इस महीने के अंत तक राज महाजन का अगला ऑडियो ‘कुड़ी बोले अंग्रेजी’ रिलीज़ हो जाएगा.
पूजा बताती हैं कि उनकी हमेशा से संगीत में रुचि रही है। वह बताती हैं कि उन्होंने कैसे अपने गाने लिखे और कैसे उन्हें संगीत में ढाला. घर के लोग पूजा से कहते हैं कि वह सेल्फी मैंने ले ली आज गाकर सुनाएं. आकाश भी रैप करते हैं और पूजा से दोस्ती करने का प्रयास करते हैं. शिल्पा धिन्चक पूजा का उपहास उड़ाती हैं और हिना खान पूजा को डरावना बताती हैं.
और भी हैं
सारी टेंशन को दूर करेगी: मेरे हसबैंड की बीवी
सैफ मामले को लेकर उठे विवाद के बीच करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
अमेजन एम एक्स से शुरू कीजिए प्यार के प्रोफेसर से लव सीखना