✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

भाजपा ने आदिवासियों के लिए बहुत काम किया है: जुएल ओराम

नई दिल्ली, 19 फरवरी । दिल्ली में बुधवार को विज्ञान भवन में आयोजित राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के 22वें स्थापना दिवस के अवसर पर केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री जुएल ओराम ने भाजपा सरकार के कार्यों की चर्चा की। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आदिवासियों के लिए बहुत काम किया है।

मंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने कार्यकाल में आदिवासियों के लिए अलग मंत्रालय बनाया और बजट भी दिया। आज मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि हमने अपने कार्यकाल में बहुत काम किया है।

इस अवसर पर जुएल ओराम ने एक वेबसाइट और ब्रोशर का भी विमोचन किया। उन्होंने 20 फरवरी को दिल्ली में शपथ लेने वाली दिल्ली सरकार को भी बधाई दी और कहा कि यह हमारे लिए खुशी की बात है और मैं भी शपथ ग्रहण समारोह में जाऊंगा।

जुएल ओराम ने आईएएनएस से भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि आज राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग का 22वां स्थापना दिवस है। मैं अटल बिहारी वाजपेयी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने आदिवासियों के अलग से मंत्रालय बनाया और आदिवासी समुदाय के उत्थान के लिए समर्पित आयोग का गठन किया जो एक महत्वपूर्ण उपलब्धि और योगदान है।”

–आईएएनएस

About Author