इंद्र वशिष्ठ,
सीबीआई ने एचडीएफसी बैंक के मैनेजर समेत दो अफसरों को दो लाख रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
सीबीआई के अनुसार महाराष्ट्र के पुणे जिले में बारामती स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा के रिलेशनशिप मैनेजर( कृषि अफसर) नितिन निकम और रुरल सेल्स एक्जीक्यूटिव गणेश धाईगुडे को दो लाख रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।
99 लाख रुपए लोन –
शिकायतकर्ता के 99 लाख रुपए के कर्ज/ लोन की मंजूरी और अदायगी (सेंक्शन और डिस्बरसमेंट) के लिए रिश्वत लेते हुए इन दोनों को पकड़ा गया।
खेती और होटल व्यवसाय करने वाले आदेश रंगनाथ बोरबिक ने सीबीआई में शिकायत की कि मैनेजर नितिन निकम ने उससे दो लाख सत्तर हजार रुपए रिश्वत मांगी, सौदेबाजी के बाद रिश्वत की रकम दो लाख पच्चीस हजार रुपए कर दी।
दो लाख लेते पकड़े-
सीबीआई ने इस सूचना के आधार पर जाल बिछाया नितिन निकम ने अपने मातहत गणेश को रिश्वत की रकम लेने भेजा। आदेश रंगनाथ से दो लाख रुपए रिश्वत लेते हुए गणेश को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। उसके बाद मैनेजर नितिन निकम को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इन दोनों को पुणे की अदालत में पेश किया गया। इनके कार्यालय और घरों पर भी छापे मारे गए।
और भी हैं
झांसी हादसा : एक हादसे ने छीन ली 10 जिंदगियां, चिल्ड्रन वार्ड कैसे बना बच्चों की ‘कब्रगाह’ ?
जर्मनी में 3.2 मिलियन बुजुर्गों पर बढ़ा गरीबी का खतरा
राहुल, प्रियंका सहित कांग्रेस के कई नेताओं ने झांसी की घटना पर जताया दुख