✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

चमोली हिमस्खलन : अनिल बलूनी ने संभाला मोर्चा, रक्षा मंत्री से भी की बात

नई दिल्ली, 1 मार्च । उत्तराखंड की गढ़वाल लोकसभा सीट से सांसद अनिल बलूनी ने शनिवार को बताया कि चमोली जिले के माणा क्षेत्र में हुए हिमस्खलन में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। स्थानीय प्रशासन, बीआरओ, सेना और आईटीबीपी की टीमें मिलकर काम कर रही हैं।

अनिल बलूनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “उत्तराखंड में चमोली जिले के माणा क्षेत्र में हुए हिमस्खलन में फंसे सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के श्रमवीरों को बचाने के लिए राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। मैं जिलाधिकारी के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन, बीआरओ, सेना और आईटीबीपी की टीम से राहत एवं बचाव कार्यों को लेकर लगातार संपर्क में हूं। राज्य सरकार मुस्तैदी से इस राहत एवं बचाव अभियान में लगी हुई है।

“मैंने आर्मी अस्पताल, जोशीमठ में वरिष्ठ डॉक्टरों से बात कर घायल श्रमवीरों के समुचित एवं बेहतर इलाज सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है। एक घायल श्रमवीर को एम्स ऋषिकेश में भी उपचार के लिए भर्ती किया गया है। मैंने एम्स, ऋषिकेश के डायरेक्टर से घायल श्रमवीर के लिए उत्तम स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के बारे में बात की है। मैंने जोशीमठ और एम्स, ऋषिकेश के डॉक्टरों से कहा है कि उन्हें किसी भी तरह की मेडिकल असिस्टेंस की कोई जरूरत हो, किसी उपकरण की जरूरत हो या फिर देश के एक्सपर्ट डॉक्टरों से सलाह-मशविरे की जरूरत हो, तो तुरंत मुझे अवगत कराएं। मैंने इस बाबत एम्स, नई दिल्ली में भी बात की है ताकि रन-टाइम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मेडिकल असिस्टेंस उपलब्ध कराया जा सके।”

सांसद ने अंत में लिखा, “घायल श्रमवीरों की शीघ्र रिकवरी में सहयोग के लिए मैंने माननीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी बात की है ताकि कोई भी जरूरत हो, उसे जल्द से जल्द मुहैया कराया जा सके। संकट की इस घड़ी में हमारी प्राथमिकता घायल श्रमवीरों को समुचित एवं उत्तम उपचार उपलब्ध कराना है।”

–आईएएनएस

About Author