✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने औद्योगिक संगठनों को किया संबोधित

कोलकाता :20 सितम्बर, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था ने 11वें स्थान से आगे बढ़कर विश्व में 5वें स्थान की अर्थव्यवस्था के रूप में स्वयं को स्थापित किया है। इस उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी का अभिनंदन है। प्रधानमंत्री श्री मोदी देश को तीसरी नम्बर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए कार्यरत हैं। मध्यप्रदेश, भी प्रधानमंत्री श्री मोदी के इस लक्ष्य को समर्पित है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बंगाल के उद्योगपतियों को अपनी गतिविधियों का मध्यप्रदेश में विस्तार करने का आमंत्रण देते हुए कहा कि वे अपनी प्रतिभा, क्षमता, योग्यता का उपयोग करते हुए औद्योगिक गतिविधियों के विस्तार के लिए मध्यप्रदेश में उपलब्ध अवसरों को पहचानें। हम सब समय का सद्उपयोग करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी नेतृत्व में स्वयं तथा देश की उन्नति के लिए अग्रसर हों। परस्पर सहयोग से उद्योगों-प्रदेश और देश को आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित होकर प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ें। मुख्यमंत्री डॉ. यादव मध्य प्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर कोलकाता में आयोजित रोड शो और उद्योगपतियों व औद्योगिक संगठनों से चर्चा के सत्र को संबोधित कर रहे थे। देश-विदेश से आए लगभग 700 डेलिगेट्स और कई देशों के काउंसलेट एवं प्रतिनिधियों ने सहभागिता की।

मध्यप्रदेश में कार्यरत उद्योगपतियों ने साझा किए अपने अनुभव

कनफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष तथा आईटीसी के प्रमुख श्री संजीव पुरी ने उनके समूह द्वारा मध्य प्रदेश में संचालित औद्योगिक गतिविधियों संबंधी अनुभव साझा किये। श्री पुरी ने मध्य प्रदेश की निवेश मित्र व समयानुकूल औद्योगिक नीतियों तथा उद्योग व्यापार के साथ-साथ सामान्यजन के लिए भी प्रदेश के अनुकूल वातावरण की सराहना की।

एमपी बिरला समूह के श्री संदीप घोष ने कहा कि उज्जैन के बड़नगर में शीघ्र ही 3500 करोड़ रुपए की लागत से सीमेंट इकाई स्थापित की जाएगी। श्री घोष ने कोलकाता से भोपाल और जबलपुर के लिए हवाई सेवा आरंभ करने की आवश्यकता बताइ।उन्होंने कहा कि एमपी बिरला ग्रुप का सर्वाधिक निवेश मध्य प्रदेश में ही है।

कनफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज के पश्चिम बंगाल क्षेत्र के प्रमुख तथा टाटा स्टील्स के श्री संदीप कुमार ने कहा कि 700 से अधिक लोगों का रोड शो और परिचर्चा सत्र में भाग लेना उद्योग व्यापार जगत के लोगों की मध्य प्रदेश में निवेश के प्रति रुचि को दर्शाता है। उन्होंने मध्यप्रदेश की उद्योग मित्र नीतियों को अभिनंदन करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का कोलकाता पधारने के लिए आभार व्यक्त किया।

About Author