✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

“स्वच्छ दिल्ली, दिल्ली के हर नागरिक का अधिकार है”: रेखा गुप्ता, मुख्यमंत्री, दिल्ली

नई दिल्ली, 06 मई:दिल्ली की माननीय मुख्यमंत्री, श्रीमती रेखा गुप्ता ने आज नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) के अध्यक्ष, श्री केशव चंद्रा और उपाध्यक्ष – श्री कुलजीत सिंह चहल की उपस्थिति में हनुमान मंदिर परिसर, कनाट प्लेस , नई दिल्ली में मेगा स्वच्छता अभियान में ‘श्रमदान’ के लिए भाग लिया।

इस अवसर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता ने कहा कि स्वच्छ दिल्ली प्रत्येक दिल्लीवासी का अधिकार है और इसी उद्देश्य से दिल्ली सरकार ने श्रमदान के लिए 20 दिवसीय सफाई अभियान शुरू किया है, जिसमें एनडीएमसी, एमसीडी जैसे नगर निकायों और पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारी और अधिकारी शामिल हो रहे हैं।

यह अभियान माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान को समर्पित है, जिसने पूरे देश में स्वच्छता के प्रति नई चेतना जगाई है और इसे एक जन आंदोलन में बदल दिया है।

उन्होंने बताया कि इस सफाई अभियान में सभी कर्मचारी और अधिकारी मैदान में और सड़कों पर हैं और इस सफाई अभियान में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। मैंने भी आज हनुमान मंदिर परिसर में आम जनता को प्रेरित करने के लिए प्रतीकात्मक श्रमदान में भाग लिया।

Photo: Hamid Ali

माननीय मुख्यमंत्री ने सभी कर्मचारियों, अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, आवासीय कल्याण संघ, बाजार व्यापारी संघ और सामाजिक संगठनों से दिल्ली को स्वच्छ, साफ और सुंदर बनाने के लिए श्रमदान द्वारा इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने का आह्वान किया।

मुख्यमंत्री ने स्वच्छता के लिए एनडीएमसी द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और कहा कि यहां के कर्मचारियों और अधिकारियों ने अपने क्षेत्र को साफ-सुथरा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इसी का परिणाम है कि आज हमें यहां सांकेतिक सफाई करनी पड़ी है।

उन्होंने सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक संगठनों से अपील की कि जब भी वे अपने कार्यक्रम जैसे रैली, जुलूस, भंडारा, जागरण आदि आयोजित करते हैं तो उनकी जिम्मेदारी है कि कार्यक्रम के बाद वहां कूड़ा-कचरा न छोड़ें। जब जनता और संगठन स्वयं स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी महसूस करेंगे तो दिल्ली अपने आप ही स्वच्छ और सुंदर बनने लगेगी।

एनडीएमसी के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने बताया कि यह अभूतपूर्व नागरिक पहल पहली बार है कि एनडीएमसी के 10,000 से अधिक कर्मचारियों के साथ-साथ अधिकारियों और विभागाध्यक्षों ने 20 दिनों तक रोजाना नियमित कार्यालय ड्यूटी पर जाने से पहले एक घंटे तक सफाई अभियान चलाया हुआ है । यह अभियान पूरे एनडीएमसी क्षेत्र में एक साथ 14 स्वच्छता सर्किलों में चलाया जा रहा है।

श्री चहल ने आगे बताया कि सफाई कर्मचारियों के अलावा बागवानी, अग्निशमन, सिविल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के कर्मचारियों ने भी भाग लिया। श्रमदान अभियान के तहत अस्पताल, डिस्पेंसरी, स्कूल और बिजली सबस्टेशनों ने अपने परिसरों में प्रतिदिन सफाई अभियान चलाया हुआ है । एनडीएमसी ने स्थानीय मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन, रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन और अन्य सामाजिक संगठनों के सदस्यों को भी इसमें शामिल किया है।

उन्होंने यह भी कहा कि माननीय प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत मिशन के एक घटक के माध्यम से विकसित भारत का जो सपना देखा है, उसे पूरा करने के लिए यह सफाई अभियान जन भागीदारी के बिना पूरा नहीं हो सकता। नई दिल्ली के सभी नागरिकों को सामुदायिक स्तर पर इस अभियान में आगे आकर शामिल होना होगा, तभी सभी दिल्लीवासी स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर दिल्ली में रह पाएंगे।

About Author