UP Files Movie Promotions held at Delhi with Mirzapur actor Anil George: हाल ही में ‘मिर्जापुर’ फेम अभिनेता अनिल जॉर्ज अपनी आनेवाली Movie UP Files की Promotions के सिलसिले में दिल्ली पहुंचे। पीवीआर प्लाजा, कनॉट प्लेस में फिल्म के निर्देशक नीरज सहाय और निर्माता कुलदीप उमराव सिंह ओस्तवाल की मौजूदगी में प्रमोशनल कार्यक्रम हुआ। यह फिल्म 26 जुलाई, 2024 को रिलीज होनेवाली है।Movie UP Files सच्ची घटनाओं से प्रेरित है और सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ की कहानी पर आधारित है, जिन्हें भारत की सबसे अधिक आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री चुना गया है।Delhi में हुआ UP Files Movie का प्रमोशन Mirzapur actor Anil George
बातचीत के दौरान अभिनेता अनिल जॉर्ज ने अपने किरदार के बारे में बताया कि फिल्म में वह ‘अब्दुल्ला’ नामक किरदार निभा रहे हैं, जो नकारात्मक किरदार है। हालांकि, उन्होंने अपने किरदार के बारे में खुलकर कुछ नहीं बताया और कहा कि ‘अधिक जानकारी के लिए फिल्म देखना ही ज्यादा मुनासिब होगा।
और भी हैं
खेसारीलाल यादव की फिल्म ‘रिश्ते’ का होली स्पेशल गाना बना लोगों की पसंद, दो दिन में 90 लाख व्यूज मिले
कृष्णा श्रॉफ और आयशा श्रॉफ ने दिल्ली प्रेस कॉन्फ्रेंस में मैट्रिक्स फाइट नाइट 16 की घोषणा की
31 की हुईं उर्वशी रौतेला, ‘डायमंड जड़ी ड्रेस’ पहन ओरी संग झूमीं एक्ट्रेस