✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

Photo: Hamid Ali

दिल्ली भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के रोज़ा इफ्तार में अनेक गणमान्य व्यक्तियों के साथ ही रोज़ादार सम्मिलित हुए

नई दिल्ली 16 मार्च : मुस्लिम समाज द्वारा रमजान के मुकद्दस महीने में रोजा इफ्तार का एक अलग ही महत्व होता है, इस महीने में जगह जगह रोजा इफ्तार कार्यक्रम भी किए जाते हैं जिसमें सभी वर्गों के लोगों को आमंत्रित कर संयुक्त रूप से रोजा इफ्तार किया जाता है।

इसी क्रम आज दिल्ली भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा इंडिया इस्लामिक कल्चर सेंटर में रोजा इफ्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Photo: Hamid Ali

इस मौके पर केंद्रीय अल्पसंख्यक एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री किरन रिजिजू, अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जमाल सिद्दीकी,दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता, मंत्री श्री आशीष सूद, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री श्री दानिश आजाद, अंतरराष्ट्रीय खो खो खिलाड़ी सुश्री नसरीन शेख, दिल्ली भाजपा के महामंत्री विष्णु मित्तल, पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज, एवं डॉ हर्षवर्धन, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष श्री आतिफ रशीद, दिल्ली अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रभारी श्री कारी मोहम्मद हारून प्रमुख रूप से उपस्थित रहे और रोज़ादारों के साथ सबने रोज़ा इफ्तार किया और रमज़ान की मुबारकबाद दी।

दिल्ली भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी सर्वश्री इरफान सलमानी, नासिर रजा, इमतियाज अहमद, जुल्फिकार, आस मोहम्मद मालिक, इकरार कुरैशी, मुस्तफा सिद्दीकी सहित अनेकों कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

दिल्ली अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष अनीस अब्बासी ने कहा कि रमज़ान का पाक महीना इबादत का महीना होता है जिसमें मुस्लिम समाज के लोग रोजा रखते हैं और आपसी भाईचारा वा देश की खुशहाली के लिए दुआ करते हैं। उन्होंने कहा कि आज इसी भावना के लेकर हमने आज इस रोजा इफ्तार कार्यक्रम का आयोजन किया है ताकि हम सभी मिलकर अब विकसित दिल्ली किए दुआ करें और प्रधानमंत्री जी के सपने को साकार करने में अपना योगदान दे सकें।

 

About Author