नई दिल्ली : सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि भारत की सेना और मोदीजी के सख्त रवैये के कारण चीन की सेना LAC पर पांच किलोमीटर पीछे हटी और साथ-साथ सैनिको की तैनाती में भी भारी कटौती की है और दूसरी और राजीव गाँधी फाउंडेशन को चीन से 90 लाख की राशि चैरिटी के लिए मिली थी अब समझ में आया बूढ़ा पप्पू क्यों चीन के मामले में मोदी जी के खिलाफ बोल रहा थ।
श्रीमती मीनाक्षी लेखी ने कहा कि 56 इंच सीना फिर एक बार चीन पर भारी पड़ रहा है. फिलहाल हमें एक होकर अपनी सेना और मोदी जी का हौसला ही बढ़ाना होगा धोखेवाजी में चीन और कोंग्रेस दोनों भाई भाई ही है और अब तो फिर साबित हो गया है कि कोंग्रेस पार्टी चोर भी है और गद्दार पार्टी भी है जो अपने ही देश के दुश्मनो से चंदा लेते है और भीतरघात करते है।
उन्होने कहा कि मुझे गर्व है अपनी सेना और प्रधानमंत्री मोदी जी पर साथ ही गर्व है कोरोना के डर के कारण दिल्ली के CM और मंत्री अपने अपने घरो में रहकर ही जनता को उपदेश मात्र देने में लगे है वही दूसरी तरफ में दिल्ली के हॉस्पिटल्स और कोरोना सेंटर्स में जाकर सारी व्यवस्था का जायजा ले रही हू. दिल्ली में हमारे प्रयासो से इलाज सस्ता हुआ है इंतज़ाम पहले से बेहतर हो रहे है.ये फर्क है नियत और लगन से काम करने का।
और भी हैं
दिल्ली भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के रोज़ा इफ्तार में अनेक गणमान्य व्यक्तियों के साथ ही रोज़ादार सम्मिलित हुए
प्रवेश साहिब सिंह वर्मा, वीरेंद्र सिंह कादियान और रवि कुमार अरोड़ा ने नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के सदस्य के रूप में ली शपथ
पाटलिपुत्र सिग्नेचर पार्क का भव्य शुभारंभ, दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने भी बुक कराया अपना फ्लैट