तेहरान: ईरान की राजधानी तेहरान के एक मेडिकल सेंटर में विस्फोट में करीब 19 लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 अन्य घायल हो गए।
प्रेस टीवी ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि यह दुर्घटना उत्तरी तेहरान के सिना अथर मेडिकल सेंटर के ग्राउंड फ्लोर पर मंगलवार देर रात को कथित तौर पर तीन गैस कनस्तरों में विस्फोट के बाद हुई।
दुर्घटना के बाद मौके पर कई आपातकालीन यूनिट जैसे एम्बुलेंस और अग्निशामक गाड़ियां नजर आईं।
तेहरान के अग्निशमन विभाग के एक प्रवक्ता ने स्टेट टीवी को बताया कि सेंटर के बेसमेंट में रखे गैस कनस्तरों में आग लगने के बाद यह विस्फोट हुआ।
विभाग ने कहा कि इस विस्फोट से लगी आग को दो घंटे से भी कम समय में बुझा दिया गया था।
–आईएएनएस
और भी हैं
यूएस डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी के प्रमुख मस्क अमेरिकी सरकार में फिजूल खर्च में करेंगे कटौती : मार्क मोबियस
पूर्व सैनिक और टीवी होस्ट को डोनाल्ड ट्रंप ने बनाया अमेरिका का अगला रक्षा मंत्री
ट्रंप ने अपने प्रशासन के दरवाजे हेली के लिए किए बंद लेकिन इस भारतीय अमेरिकी को मिल सकती है अहम जिम्मेदारी