नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और महान क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर सहित कई खिलाड़ियों ने रविवार को फादर्स डे के मौके पर शुभकामनाएं दीं। कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा, “इस फादर्स डे वाले दिन मैं आप सभी से अपील करता हूं कि आप अपने पिता द्वारा दिए गए प्यार को लेकर कृतज्ञ रहें और साथ ही जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए अपने रास्ते पर चलते रहें।”
कोहली ने लिखा, “आपको कभी पीछे मुड़कर देखने की जरूरत नहीं है क्योंकि वह हमेशा आपको देख रहे हैं चाहें वो आपके साथ शारीरिक तौर पर रहें या नहीं रहें। हैप्पी फादर्स डे।”
मास्टर ब्लास्टर ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि वह अपने पिता रमेश तेंदलुकर की एक अच्छा इंसान बनने की सलाह को हमेशा याद रखेंगे।
तेंदुलकर ने ट्वीट किया, “मैं हमेशा आपकी वो सलाह याद रखूंगा जो थी, ‘पहले एक अच्छे इंसान बनो।’ सभी चीजों के लिए शुक्रिया। हैप्पी फादर्स डे।”
भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने अपने पिता की फोटो के साथ लिखा, “मेरे पहले हीरो, मेरी पहली प्ररेणा- मेरे पिता। फादर्स डे।”
भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल ने लिखा, “आपने जो कुछ भी मेरे लिए किया, मैं इसके लिए कभी आपको पूरी तरह शुक्रिया नहीं कह सकती। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं पापा। हैप्पी फादर्स डे। आप हमेशा से मेरी पहली प्ररेणा रहेंगे।”
लंदन ओलम्पिक-2012 में कांस्य पदक जीतने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने कहा, “विश्व के सर्वश्रेष्ठ पापा। हैप्पी फादर्स डे।”
–आईएएनएस
और भी हैं
पीवी सिंधु, किरण जॉर्ज, सात्विक-चिराग क्वार्टर फाइनल में
महिला टी20 विश्व कप : भारत ने अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 151 पर रोका
तीसरा टी20 : भारत ने 133 रन की धमाकेदार जीत के साथ किया बांग्लादेश का क्लीन स्वीप