✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

Film Review: यकीन और विश्वास पर टिकी ‘ट्यूबलाइट’ है काफी इमोशनल

 

– एस.पी. चोपड़ा,

ईद का मौक़ा सलमान खान के लिए हमेशा ही लकी साबित होता है। इस बार ईद के मौक़े पर रिलीज़ हुई है सलमान की फिल्म ट्यूबलाइट। कबीर खान के साथ सलमान की ये तीसरी फिल्म होगी। इससे पहले एक था टाइगर और बजरंगी भाईजान दोनों ही फिल्में सुपरहिट साबित हुई हैं। आइए, जानते हैं कि इस बार क्या ईद और कबीर खान का साथ सलमान के लिए लकी साबित होगा..?

एक बार फिर निर्देशक कबीर खान और सलमान खान की जोड़ी अपनी तीसरी फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ लेकर आये है जो रिलीज हो गयी है ‘ट्यूबलाइट’ चीन बॉर्डर पर बसे एक गांव में रहने वाले दो भाइयों की कहानी है, जिनमें एक है लक्ष्मण (सलमान खान) और दूसरा भरत (सोहेल खान) और दोनों बहुत ही क्लोज रहते है यह दोनों भाई अपने माता-पिता की मौत के बाद एक अनाथ आश्रम में पले-बड़े हैं लक्ष्मण को गांव में सब ‘ट्यूबलाइट’ बुलाते हैं क्योंकि उन्हें कोई बात लेट समझ आती है।

फिल्म की कहानी 1962 के भारत चीन युद्ध के दिनों पर आधारित है और भरत सेना में सलेक्ट हो जाता है भरत को अपने भाई लक्ष्मण की चिंता होती है जो उसके जाने के बाद अकेला पड़ जाएगा भरत के जाने के बाद अब उसके भाई लक्ष्मण को उसके वापस आने का इंतजार है इसी यकीन और विश्वास पर ही टिकी है ‘ट्यूबलाइट’ की कहानी जो काफी इमोशनल कर देती है।

कबीर खान ने बॉलीवुड को न्यूयॉर्क और बजरंगी भाईजान जैसी फिल्में दी है। ऐसे में ट्यूबलाइट उनकी बेस्ट फिल्म नहीं कही जा सकती है। लचर पटकथा के साथ फिल्म का फर्स्ट हॉफ काफी ऐवरेज है, लेकिन समय समय पर आपको भावुक करता है। जबकि सेंकेड हॉफ में आपको कुछ एक सीन में बोर भी कर सकता है।

कई इमोशनल सीन होने के बावजूद आप किरदारों से जुड़ता महसूस नहीं करेंगे। युद्ध के सीन्स बेहतरीन फिल्माए गए हैं। फिल्म के कुछ शुरूआती संवाद काफी प्रभावित करने वाले हैं। लेकिन जैसे-जैसे फिल्म आगे बढ़ती है आप दोहराव महसूस करेंगे। हर अगले डॉयलोग में ‘यकीन’ शब्द का प्रयोग उबा देने वाला है।

फिल्म का संगीत दिया है प्रीतम ने। रेडियो और तिनका तिनका गाना फिल्म रिलीज से पहले ही लोगों के जुबां पर चढ़ चुका है। लिहाजा, फिल्म में भी आप इन्हीं दो गानों पर ध्यान दे पाएंगे। लेकिन फिल्म की कहानी इतनी कमज़ोर है कि संगीत भी प्रभावी नहीं लगता।

सलमान खान की फिल्मों को देखने के लिए शायद ही फैन्स फिल्म की कहानी के बारे में सोचते होंगे। आप सलमान खाने के फैन हों या ना हो, एक बार उनकी फिल्म को देखना तो बनता ही है। इस बार सलमान एक नए अंदाज़ में नज़र आएंगे। वैसे भी ये फिल्म एक बार देखी जा सकती है. इस बार वीकेंड तीन दिनों का है, शनिवार, रविवार और सोमवार को ईद की छुट्टी को एंजॉय करें इस फिल्म के साथ।

# रेटिंग: 3/5
# स्टारकास्ट : सलमान खान, सोहेल खान, ओम पुरी, मोहम्मद जीशान, मातिन रे तंगु, झू-झू
# निर्देशक: कबीर खान

About Author