मुंबई: Urvashi Rautela अभिनीत फिल्म Virgin Bhanupriya की रिलीज डेट कन्फर्म हो गई है। बड़े पर्दे के बजाए सीधे OTT पर आने वाली यह फिल्म 16 July को रिलीज होगी।
See More: अच्छे दिखने के लिए सितारे हमेशा दबाव में रहते हैं : उर्वशी रौतेला
उर्वशी ने कहा, “यह फिल्म कॉमेडी के साथ साथ पितृसत्ता के विरोध पर आधारित है। यह फिल्म महिला केंद्रित है। मेरा किरदार उन युवाओं जैसा है जो ‘किसी को’ जबरन चुनने के बजाए अविवाहित रहना पसंद करते हैं।”
अजय लोहान द्वारा निर्देशित फिल्म का प्रीमियर Zee5 पर होगा।
–IANS
और भी हैं
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया