इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) और प्रभात प्रकाशन के सहयोग से सोमवार की सुबह आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मू को कॉफी टेबल बुक ‘बाबा एंड मी’ की पहली प्रति उपहार में दी गई।
शहनाई सम्राट भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खान के साथ अपने संबंधों को उजागर करती इस पुस्तक को पद्मश्री डॉ. सोमा घोष ने लिखा है।
पुस्तक का विमोचन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों द्वारा कोविड से पहले किया गया । लेकिन कोरोना में पुस्तक को रोक लिया गया था कोविद खत्म होते ही राष्ट्रपति को भेंट करने के बाद इसे आम लोगों के लिए दुकान पर उपलब्ध करवा दिया गया है सार्वजनिक पुस्तक विमोचन समारोह में कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए, जिनमें सदगुरु दयाल जी, ऋषिराज प्रमुख संचालन डीएमआरसी उत्तर प्रदेश सरकार के राजनीतिक सलाहकार शिव शंकर पांडे, इंडिया टुडे के वी.बी.त्रिपाठी के अलावा डॉ. रजनीश, नवनीत सहगल, राम बहादुर राय, हेमन्त शर्मा, रिलायंस से अतुल उपाध्याय, पत्रकार संजय राय, शान्तनु चक्रवर्ती आदि मौजूद थे।
इस मौके पर महान शहनाई किंवदंती को श्रद्धांजलि देने के लिए शुभंकर घोष द्वारा बनाई गई लघु डॉक्यू-ड्रामा फिल्म ‘याद-ए-बिस्मिल्लाह’ भी दिखाई गई।
और भी हैं
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 9 साल बेमिसाल, 238 करोड़ से अधिक सिलेंडर हुए रिफिल : केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और अमिताभ कांत आईएएस सज्जन यादव की नई किताब ‘स्केलिंग माउंट यूपीएससी, युवा आईएएस अधिकारियों की प्रेरक कहानियां’ का विमोचन
आतंकवाद और उसके ‘मूल’ के खिलाफ होनी चाहिए निर्णायक लड़ाई : उमर अब्दुल्ला