नोएडा, 20 फरवरी । नोएडा के शिवालिक पार्क में गुरुवार को फ्लावर शो शुरू हुआ। यह फ्लावर शो 23 फरवरी तक आयोजित किया गया है। इस बार की थीम ‘डिमोर फोटिका’ रखी गई है, जिसमें करीब 100 प्रजातियों के पुष्पों को प्रदर्शित किया गया है।
इस आयोजन में लगभग ढाई लाख गमले लगाए गए हैं और 10 से ज्यादा राज्यों के राजकीय पुष्प भी शामिल किए गए हैं। खास बात यह है कि इस फ्लावर शो में महाकुंभ और वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर की झलक भी देखने को मिल रही है।
इस फ्लावर शो का उद्घाटन सांसद डॉ. महेश शर्मा और नोएडा विकास प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने किया। इस अवसर पर एसीईओ वंदना त्रिपाठी, संजय खत्री, सतीश पाल, जन स्वास्थ्य विभाग के जीएम एसपी सिंह, डीजीएम विजय रावल सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
यह फ्लावर शो नोएडा के सेक्टर-33 के शिवालिक पार्क में आयोजित किया गया है, जिसमें स्पॉट गार्डन और रॉक गार्डन की तर्ज पर लोहे के कबाड़ से बनाए गए जंगली जानवरों के मॉडल रखे गए हैं।
इसके अलावा, महाकुंभ की थीम पर कुंभ कलश, आम और चाय की केतली के मॉडल भी दिखाए गए हैं। वहीं, फूलों से बने आकर्षक गेट भी लगाए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से यहां सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
फ्लावर शो में इस बार 35 फीट ऊंचा काशी विश्वनाथ मंदिर, त्रिवेणी संगम और महाकुंभ की थीम पर 8 फीट का अमृत कलश रखा गया है। इसके अलावा फूलों से बना 8 फीट का चक्र और शंख, 10 फीट चौड़ा और 12 फीट ऊंचा पुष्प द्वार, 10 फीट चौड़ा और 8 फीट ऊंचा कैप्सीकम हट, 10 फीट के कप और केतली, 5 फीट का हंस और मिक्की हाउस के अलावा 7 फीट का आम का मॉडल प्रमुख आकर्षण का केंद्र है।
फ्लावर शो में 21 फरवरी को फ्यूजन बैंड का प्रदर्शन होगा। इसके अगले दिन 22 फरवरी को स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम और विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। वहीं, 23 फरवरी को लेजर शो और कवि सम्मेलन होगा।
इस शो में 40 से ज्यादा स्टॉल लगाए गए हैं, जिसमें पुष्प, बीज, खाद, नर्सरी, खेती के औजार और उद्यान सजावट से संबंधित सामान बिक रहे हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
यूपी बजट 2025 : योगी सरकार के नेतृत्व में स्वास्थ्य सुविधाएं और इंफ्रास्क्ट्रचर में हुआ बड़ा बदलाव
मध्य प्रदेश के बालाघाट में तीन महिला नक्सली मुठभेड़ में ढेर, सीएम ने की पुलिस की सराहना
महाकुंभ में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का अद्भुत संगम, नमामि गंगे मिशन ने बनाया रिकॉर्ड