नई दिल्ली: नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् के पूर्व अध्यक्ष इम्तियाज़ अहमद ख़ान को भावभिनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए NDMC के अध्यक्ष श्री नरेश कुमार ने कहा कि इम्तियाज़ अहमद ख़ान एक कुशल प्रशासक, मेहनती तथा मृदुभाषी व्यक्ति थें।
उन्होंने कहा कि उनके प्रति यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी कि पालिका परिषद् के कर्मचारियों को मेहनत, लगन तथा ईमानदारी से उनकी कार्यशैली का अनुसरण करना चाहिए।
इम्तियाज़ अहमद ख़ान का देहांत पालिका परिषद् के अध्यक्ष पद पर रहते हुए 23 अप्रैल, 1998 को हुआ था।
इस अवसर पर अध्यक्ष नरेश कुमार ने निजामुद्दीन के पंचपीरान, कब्रिस्तान मे स्थित उनके मजार पर फूलों की चादर चढ़ाई तथा कुरान खवानी का पाठ किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष नरेश कुमार, सदस्य ए. आर. अंसारी और सचिव रश्मि सिंह ने मदरसे के विद्यार्थियों को खाद्य सामग्री वितरित की।
और भी हैं
सूफी परंपरा के बारे में प्रधानमंत्री के विचार अद्भुत, मुसलमान भी पीएम मोदी के साथ : सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती
सीएम योगी के सलाहकार अवनीश अवस्थी का एक साल के लिए बढ़ा कार्यकाल
सहरी और इफ्तार के वक्त किया जाता है ऐलान, लाउडस्पीकर की मिले इजाजत : मौलाना बरेलवी