अमेरिका में George Floyd मामले ने तूल पकड़ ली है। भारतीय पहले कोरोना और अब रंगभेद से हिंसक से हुई इस घटना से हालात बेकाबू दिखाई दे रहे है। George Floyd की पुलिस हिरासत में मौत के बाद देश भर में आक्रोश बना हुआ है ।हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। यह प्रदर्शन उग्र रूप धारण कर चुका है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को इस मामले में जनता के भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। हाल ये है कि देश के 40 शहरों में कर्फ्यू लगाया जा चुका है और सभी सरकारी इमारतों को बंद रखे जाने का आदेश दे दिया गया है।
Read More: UN: George Floyd की मौत के बाद अमेरिका में शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन होते देखना चाहते हैं (Sad)
हिंसा की आग में व्हाइस हाउस
हिंसा की आग व्हाइट हाउस तक पहुंच गई। अमेरिकी राष्ट्रपति के निवास के करीब तक पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने जमकर आगजनी की। इस दौरान कुछ लोगों ने इमारतों पर फहरा रहे अमेरिकी राष्ट्रीय ध्वज को जहां आग के हवाले कर दिया, वहीं सड़कों पर पेड़ गिराकर आवागमन बाधित कर दिया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े। देश भर में चार हजार से अधिक लोगों को गिरफ्तार लिया गया है।
हिंसक घटना से पांच लोगों की मौत
हिंसक घटनाओं में अब तक पांच लोगों की जान जा चुकी है। शुक्रवार रात व्हाइट हाउस के बाहर प्रदर्शनकारियों के जमा होने पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कुछ समय के लिए एक भूमिगत बंकर में ले जाया गया था। राष्ट्रपति ट्रंप ने बंकर में लगभग एक घंटा बिताया और उसके बाद उन्हें ऊपर लाया गया। मेलानिया ट्रंप और उनके बेटे बैरन को भी बंकर में ले जाया गया था।
दो हजार जवानों को रखा हाई अलर्ट पर
प्रदर्शनकारियों द्वारा की जा रही हिंसा और तोड़फोड़ की है। स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए 15 शहरों में पांच हजार नेशनल गार्ड के जवान तैनात हैं। दो हजार अतिरिक्त जवानों को अलर्ट पर रखा गया है।
प्रदर्शनों के समर्थन में हॉलीवुड आगे आया
हॉलीवुड स्टूडियो डिज्नी, वार्नर ब्रदर्स, पैरामाउंट, नेटफ्लिक्स, अमेजन और द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स ने अश्वेत समुदाय के समर्थन में एक बयान जारी कर कहा है कि ,”हम नस्लवाद के खिलाफ हैं।
और भी हैं
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का पेश किया दावा, 28 को लेंगे शपथ
संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से, पेश होंगे कई महत्वपूर्ण विधेयक
आईएफएफआई देश में फिल्म इंडस्ट्री के विकास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ : अश्विनी वैष्णव