हम डेली Google को खोलते हैं अगर हमें कुछ खोजना होता है । Google सर्च इंजन हर सेकेंड में 40,000 से अधिक keywords को खोजता है यानी की हर दिन 3.5 बिलियन खोज और प्रति वर्ष 1.2 ट्रिलियन खोज। गूगल की शुरुआत 1996 में एक रिसर्च परियोजना के दौरान लैरी पेज़ तथा सर्गेई ब्रिन ने की। उस वक्त लैरी और सर्गी स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय, कैलिफ़ोर्निया में पी॰एच॰डी॰ के छात्र थे।
क्या आपको मालूम है की गूगल से पहले बहुत से सर्च इंजन आये थे । नीचे दी हुई तस्वीर दुनिया के पहले सर्च इंजन की है
W3 catalog दुनिया का पहला वेब सर्च इंजन था, जिसे पहली बार 2 सितंबर 1993 में ऑस्कर निएरस्ट्रैस नामक डेवलपर ने बनाया था । W3 catalog अब स्थायी रूप से बंद हो गया है ।
और भी हैं
आईफोन 16ई एप्पल के लिए भारत में मील का पत्थर होगा साबित: विशेषज्ञ
एप्पल ने लॉन्च किया आईफोन 16ई, ए18 चिप के साथ बेहतर बैटरी लाइफ का दावा
पीएम मोदी की यात्रा से मिली भारत-फ्रांस रिश्तों को मजबूती, दोनों देशों ने किए 10 समझौतों पर हस्ताक्षर