✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

‘भारत टेक्स 2025’ में हैंडलूम फैशन शो के बाद यूरोपीय और मध्यपूर्व देशों के खरीदारों का बढ़ा रुझान

नई दिल्ली, 16 फरवरी । वस्त्र मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी एक बयान में कहा गया कि भारतीय हैंडलूम की सुंदरता को प्रदर्शित करने के लिए ‘भारत टेक्स 2025’ के साइडलाइन में आयोजित ‘ब्रीदिंग थ्रेड्स’ नामक हैंडलूम फैशन शो ने यूके, फ्रांस, जर्मनी, इटली, रूस, कुवैत, चिली और श्रीलंका जैसे देशों के इच्छुक खरीदारों को आकर्षित किया है।

यह कार्यक्रम 14-16 फरवरी तक यहां आयोजित होने वाली भारत टेक्स 2025 प्रदर्शनी के हिस्से के रूप में भारत मंडपम के एम्फीथिएटर में आयोजित किया गया था।

इस कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और राजस्थान सहित पांच अलग-अलग राज्यों के गांवों में बुने गए कपड़े शामिल किए गए थे। कार्यक्रम में 30 लुक में 20 मॉडलों ने सात बुनाई की अलग-अलग तकनीकों चंदेरी, माहेश्वरी, जामदानी, खुन, बनारसी, कोटा डोरिया, मुर्शिदाबाद को प्रदर्शित किया।

यह आयोजन काफी सफल हुआ और विदेशी दर्शकों की मौजूदगी में भारतीय हैंडलूम की ताकत को दिखाया गया।

कार्यक्रम का आयोजन भारतीय वस्त्र उद्योग के पक्षकारों द्वारा वैशाली एस कॉउचर, वैशाली एस थ्रेडस्टोरीज प्राइवेट लिमिटेड, मुंबई के सहयोग से और वस्त्र मंत्रालय के हथकरघा विकास आयुक्त द्वारा समर्थित हथकरघा निर्यात संवर्धन परिषद के समन्वय में किया गया था।

वैशाली एस कॉउचर एक 24 साल पुराना ब्रांड है जो पुरानी और खत्म होती हाथ-बुनाई तकनीकों को पुनर्जीवित करने और उनमें इनोवेशन, क्रिएटिविटी और बहुत उच्च स्तर की गुणवत्ता को जोड़कर उन्हें शीर्ष ग्लोबल लग्जरी बाजारों में ले जाने के लिए जाना जाता है।

वस्त्र मंत्रालय के अनुसार, 5,000 से अधिक प्रदर्शकों और 120 से अधिक देशों की भागीदारी के साथ, ‘भारत टेक्स 2025’ ने वैश्विक रुचि को अपनी ओर आकर्षित किया है, जो वस्त्र व्यापार में भारत के बढ़ते प्रभाव को दर्शाता है।

14 फरवरी से 16 फरवरी तक राष्ट्रीय राजधानी में चल रहे इस कार्यक्रम में कच्चे माल और फाइबर से लेकर तैयार उत्पाद, तकनीकी वस्त्र, घरेलू सामान और हाई-एंड फैशन तक वस्त्रों की पूरी वैल्यू चेन को शामिल किया गया है।

–आईएएनएस

About Author