नई दिल्ली : हुआवे की उप-ब्रांड Honor ने मंगलवार को घोषणा की कि हाल में लांच स्मार्टफोन Honor 7C पहले फ्लैश सेल के माध्यम से एक्सक्लूसिव रूप से अमेजन पर 31 मई को दोपहर 12.00 से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
इस डिवाइस की कीमत 9,999 रुपये (3जीबी प्लस 32 जीबी) और 11,999 रुपये (4जीबी प्लस 64 जीबी) रखी गई है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह स्मार्टफोन नो कॉस्ट इएमई पर उपलब्ध होगा। साथ ही यूजर्स के एक्सक्लूसिव जियो ऑफर के तहत 2,200 रुपये का कैशबैक तथा 100 जीबी का अतिरिक्त 4जी डेटा मिलेगा।
‘Honor 7C ‘ में 13 मेगापिक्सल प्लस 2 मेगापिक्सल का ड्यूअल लेंस पिछला कैमरा सेटअप है। इसका अगला कैमरा 8 मेगापिक्सल का है, जिसमें इंटेलीजेंट सेल्फी सॉफ्टवेयर लगा है।
इसकी स्क्रीन 5.99 इंच की फुल व्यू डिस्प्ले है, जिसका एसपैक्ट रेशियो 18:9 है। इसमें 3,000 एमएएच की बैटरी के साथ फेस और फिंगरप्रिंट अनलॉक की सुविधा दी गई है।
–आईएएनएस
और भी हैं
आईफोन 16ई एप्पल के लिए भारत में मील का पत्थर होगा साबित: विशेषज्ञ
एप्पल ने लॉन्च किया आईफोन 16ई, ए18 चिप के साथ बेहतर बैटरी लाइफ का दावा
पीएम मोदी की यात्रा से मिली भारत-फ्रांस रिश्तों को मजबूती, दोनों देशों ने किए 10 समझौतों पर हस्ताक्षर