✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

Irrfan Khan

Irrfan Khan से लेकर Wajid Khan तक, 11 फिल्मी हस्तियों ने दुनिया को कहा अलविदा

बीते 34 दिन में Bollywood ने खोएं कई बड़े सितारें

कोई माने या ना माने लेकिन साल 2020 किसी भी तरह से अच्छा साबित नहीं हुआ है, कोरोना वायरस से लेकर चक्रवात या फिर बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियों का इंतकाल, बॉलीवुड में तो मानों कोई पहाड़ टूट गया हो लगातार एक के बाद एक मौत ने सबको हैरान कर दिया है।चलिए बात करते है उन 11 सितारों की जिनको हमने खो दिया है ।

11 बड़े नाम

वाजिद खान

सोमवार को संगीतकार Wajid Khan की मौत ने सभी को गमगीन कर दिया। कहा जा रहा है कि कोरोना ने उनकी पुरानी बीमारियों को उभार दिया और वो ये जंग हार गए।

इरफान खान-ऋषि कपूर

Irrfan Khan की मौत 29 अप्रैल को हुई थी। उनके इंतकाल ने सभी को चौंका दिया। जिसके बाद अगले ही दिन Rishi Kapoor नहीं रहे। वो भी इरफान खान की तरह कैंसर से लड़ रहे थे। 24 घंटे के अंदर ही इन दो सितारों की विदाई से पूरी फिल्म इंडस्ट्री हिल गई थी।

गीतकार योगेश

हाल ही में गीतकार योगेश नहीं रहे। एक से एक गाने उनके खाते में थे। 29 मई को उनका निधन हुआ।

मोहित बघेल

 रेडी में यादगार रोल करने वाले मोहित बघेल भी 23 मई को जिंदगी की जंग हार गए। 27 साल का यह एक्टर भी कैंसर से लड़ रहा था।

मनमीत ग्रेवाल

टीवी एक्टर मनमीत ग्रेवाल ने 16 मई को सुसाइड कर लिया। वो नवी मुंबई के खारघर इलाके में रहते थे और कहा जा रहा था कि वो बुरे आर्थिक दौर से गुजर रहे थे।

अभिजीत

शाहरुख खान की कंपनी से जुड़े रहे अभिजीत को 15 मई को निधन हुआ।

Amos

 इसी तरह आमिर खान के असिस्टेंट Amos भी 12 मई को 60 साल की उम्र में चल बसे। वो आमिर के साथ 25 साल से जुड़े थे।

सचिन कुमार

एक्टर सचिन कुमार ने ‘कहानी घर घर की’ में काम किया था , उन्हें 15 मई को बड़ा हार्ट अटैक आया। वो अक्षय कुमार के कजिन भी

 साई गुंदेवार

एक्टर साई गुंदेवार को फिल्म ‘पीके’ और ‘रॉक आन’ के लिए जाना जाता है। वो भी 10 मई को ब्रेन कैंसर से जंग हारे।

 

शफीक अंसारी

10 मई को ही मशहूर टीवी एक्टर शफीक अंसारी का कैंसर से निधन हुआ।

About Author