मुंबई| बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज हाल ही में एक प्रमुख पत्रिका के कवर पर नजर आई थीं। इसमें उनका फंकी और कूल लुक लोगों को काफी पसंद आया। अभिनेत्री द्वारा साझा किए गए इसके बीटीएस (बिहाइंड द सीन या पर्दे के पीछे) वीडियो में दिखाया गया है कि एक परफेक्ट शॉट को किस तरह से हासिल किया जाता है। जैकलीन इसमें हमेशा की ही तरह काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। शूट किया गया उनका यह लुक स्पोर्टी और ग्लैम का सही कॉम्बिनेशन है।
अभिनेत्री एक फैशन आइकन रह चुकी हैं और हमेशा कुछ अलग व हटकर अपने फैशन स्टेटमेंट के लिए दर्शकों के बीच मशहूर रही हैं। जैकलीन इस लॉकडाउन में भी काफी व्यस्त है। विभिन्न गतिविधियों में खुद को व्यस्त रखकर वह अपने समय का भरपूर सदुपयोग कर रही हैं।
मैगजीन ने अपने सोशल मीडिया पेज पर इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा, “जैकलीन फर्नांडीज के एथलेटिक अवतार को ग्लैमर के तड़के के साथ देखने के लिए हमसे जुड़े रहिए। इसे अभी देखें।”
–आईएएनएस
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’