मुंबई:
मेरा पहला बॉलीवुड पोस्टर था जो रिलीज हुआ था
Kriti sanoon ने आज के दिन साल 2014 में ‘heropanti’ से बॉलीवुड में कदम रखा था और तब से उनका करियर आगे ही बढ़ा है। इस इंडस्ट्री में शनिवार को अपने छह साल पूरे करने के बाद अभिनेत्री ने अपनी पहली फिल्म के कलाकारों और क्रू टीम के सदस्यों को इंस्टाग्राम के माध्मय से धन्यवाद दिया। कृति ने लिखा, “यह मेरा पहला bollywood पोस्टर था जो रिलीज हुआ था . और यह अहसास वास्तविक था! मैं सामान्य दिनों के मुकाबले जल्दी उठ गई थी, बिस्तर से कूदी और अखबार के पहले पन्ने को देखने के लिए बाहर भागी थी!! उस दिन से अब तक मैं अपने सपने को जी रहा हूं।”
Read more: रियलिटी शो के सेट पर राजकुमार राव हुआ एक्सीडेंट, अस्पताल में भर्ती!
https://www.instagram.com/p/CAhaKS-gvnQ/?utm_source=ig_web_copy_link
अभिनेत्री ने अपने पोस्ट में अन्य लोगों को जोड़ते हुए लिखा, “मैं हमेशा नाडियाडवालाग्रैंडसन हैशटैगसाजिदसर, वरदाखन्नानाडियाडवाला और सब्बीर की आभारी हूं जो मुझे इस जादुई दुनिया में लेकर आए। मुझे इतना बेहतरीन लॉन्च दिया और टाइगर श्रॉफ मैं खुश हूं कि मेरा सफर आपके साथ शुरू हुआ, छठी सालगिरह की बधाई टाइगी।”
मैं जो भी करती हूं उसे पूरी तरह से प्यार करती हूं
kriti sanoon ने यह भी साझा किया कि लॉकडाउन के दौरान वह फिल्म के सेट्स को बुरी तरह से याद कर रही हैं। उन्होंने कहा, “मैं जो भी करती हूं उसे पूरी तरह से प्यार करती हूं और मैं बस कैमरे के सामने, फिल्मसेट पर वापस आने के लिए बेताब हूं, यह मुझे सबसे ज्यादा उत्साहित करता है, अभिनय, प्रदर्शन।”
–आईएएनएस
और भी हैं
सैफ पर हमला करने वाले का चेहरा आया सामने, सीसीटीवी फुटेज में सीढ़ियों से उतरता दिखा
सैफ अली खान पर हमले का खुलासा, आरोपी ने मांगे थे एक करोड़ रुपये
एक्सप्लर्जर ने नई दिल्ली में की सोनू सूद के साथ नई एक्शन-थ्रिलर ‘फ़तेह’ की एक्सक्लूसिव रेड कार्पेट स्क्रीनिंग की मेजबानी