भागीदारी जन सहयोग समिति के अध्यक्ष विजय गौड़ विशेष आमंत्रण पर के0आर0मंगलम यूनिवर्सिटी गुरुग्राम , हरियाणा पहुचें। इस अवसर पर शिक्षक दिवस पर उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित हुए के0आर0मंगलम यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर प्रोफेसर रघुवीर सिंह , स्कूल ऑफ़ लीगल स्टडीज की डीन प्रोफेसर इंदरप्रीत कौर एवं डॉ० नीरज कुमारी प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर राष्ट्रीय सेवा योजना को समिति अध्यक्ष विजय गौड़ ने मैडल एवं शाल के साथ अभिनन्दन किया।
विजय गौड़ ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ हिंसा समानता, विकास, शांति और साथ ही महिलाओं और लड़कियों के मानवाधिकारों की पूर्ति में बाधा बनी हुई है। कुल मिलाकर, सतत विकास लक्ष्यो का वादा – किसी को भी पीछे न छोड़ना – महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ हिंसा को समाप्त किए बिना पूरा नहीं किया जा सकता है।
विजय गौड़ ने देश के शैक्षिक संस्थानों को महिलाओं के प्रति हिंसा के खिलाफ समिति -आंदोलन से जुड़ने का आगाज किया उन्होंने कहा कि क़ानूनी शिक्षा महिलाओं के सशक्तिकरण का सशक्त माध्यम है , जिसके प्रचार एवं प्रसार में शैक्षिक संस्थान एवं मीडिया की अहम भूमिका है। महिलाओं के प्रति हिंसा के लिए अभियान की शुरुआत अपने घर एवं परिवार से करनी चाहिए और जिस दिन परिवार का एक सदस्य भी जागरूक होकर अपने घर में महिलाओं के प्रति अत्याचार के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराएगा , उस दिन इस अभियान को गति मिलेगी।कार्यक्रम में पूर्व वाईस चांसलर कश्मीर यूनिवर्सिटी एवं के० आर० मंगलम यूनिवर्सिटी के चेयर प्रोफेसर डॉ० मेहराज उद्दीन मीर , डॉ० राहुल शर्मा रजिस्ट्रार , डॉ० शिखा दत्त शर्मा आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर , थॉमस मोंटेरो , डॉ० अमित कुमार प्रोग्राम अफसर राष्ट्रीय सेवा योजना , डॉ० सपना राणा सदस्य राष्ट्रीय सेवा योजना सहित अन्य फैकल्टी सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति भी थी। इस कार्यक्रम संयोजन में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र एवं छात्राओं की सक्रिय भूमिका रही
और भी हैं
महाकुंभ का आज आखिरी दिन : महाशिवरात्रि पर्व पर लाखों की संख्या में जुटे श्रद्धालु, की गई पुष्प वर्षा
दिल्ली विधानसभा : स्पीकर विजेंद्र गुप्ता बोले- ’12 बजे सदन में पेश होगी रिपोर्ट’, अरविंदर लवली ने ‘आप’ पर उठाए सवाल
दिल्ली सरकार पर ‘आप’ का आरोप, बाबा साहेब और भगत सिंह की फोटो हटाई