नई दिल्ली : मनमोहन सिंह की नीति पर पलटवार करते हुए बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा ने twitter पर लिखा है कि आदरणीय मनमोहन सिंह जी : समय परिवार भक्ति का नहीं देशभक्ति का है। उन्होने एक वीडिओ मे कहा है कि मनमोहन सिंह जी का पत्र और कुछ भी नहीं है यह सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी द्वारा जो देश मे भ्रम फैलाया जा रहा है उसी को ढकने का प्रयास किया जा रहा है ।
उन्होने कहा मै मनमोहन को आसवस्त करना चाहता हू कि हमारे 20 सैनिको का बलिदान खाली नहीं जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद मोदी जिस विचारधारा और जिस दल का नेतत्व कर रहे है उसमे उन्होने 1962 मे ही संकलप लिए था कि नेहरू जी के जमाने मे चीन ने जो जमीन कब्ज़ा किआ था उसे हम वापस लायेगे। वास्तव मे कांग्रेस के पास चीन की कोई नीति नहीं है यदि होती तो मनमोहन को इसका जवाब देना चाहिए।
आदरणीय मनमोहन सिंह जी :
समय परिवार भक्ति का नहीं देशभक्ति का है।— Prof Rakesh Sinha MP ( Modi Ka Parivar ) (@RakeshSinha01) June 22, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने भारत चीन बार्डर पर 2014 से 2020 के बीच जो इंफ्राटक्चर तैयार किया है उससे चीन आज बौखला गया है और इसलिए वह यह हरकत कर रहा है हम चीन का डटकर मुकबला करेगे। कांग्रेस पार्टी इस समय जब सरकार चीन से मुकाबला कर रही है वह देश मे भ्रम फैलाने का काम कर रही है।
और भी हैं
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का पेश किया दावा, 28 को लेंगे शपथ
संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से, पेश होंगे कई महत्वपूर्ण विधेयक
आईएफएफआई देश में फिल्म इंडस्ट्री के विकास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ : अश्विनी वैष्णव