मुंबई: मनोज बाजपेयी ने बाल तस्करी को समाज पर एक धब्बा बताया है। अभिनेता ने मंगलवार को इस पर अपनी राय व्यक्त करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। मनोज बाजपेयी ने ट्वीट किया, “बाल तस्करी न केवल एक खतरा है, बल्कि यह समाज पर एक धब्बा भी है। हमें समाज के रूप में अपनी सारी इच्छाशक्ति और ताकत से इसपर तुरंत लगाम लगाना चाहिए।”
अभिनेता का यह ट्वीट फिल्म निमार्ता निखिल आडवाणी के एक ट्वीट के जवाब में आया है जिसमें उल्लेख किया गया था कि महामारी के दौरान बाल विवाह की संख्या कितनी बढ़ गई है।
मनोज बाजपेयी इससे पहले फिल्म ‘लव सोनिया’ में काम कर चुके हैं जो बाल तस्करी पर आधारित है।
–आईएएनएस
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’