भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सांसद प्रज्ञा ठाकुर को भाजपा दफ्तर में श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में अचानक चक्कर आ गया। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। भाजपा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पार्टी के प्रदेश कार्यालय के दफ्तर में श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस का कार्यक्रम चल रहा था, इसमें भाजपा के तमाम बड़े नेताओं के साथ सांसद प्रज्ञा ठाकुर भी मौजूद थी, उसी दौरान उन्हें चक्कर आ गया। तबियत बिगड़ने पर उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
ज्ञात हो कि प्रज्ञा ठाकुर पिछले कुछ अरसे से बीमार चल रही है। उनकी आंखों की रोशनी भी प्रभावित हुई है। इससे पहले वे योग दिवस के कार्यक्रम में भी हिस्सा लेने भाजपा दफ्तर पहुंची थी।
–आईएएनएस
और भी हैं
सूफी परंपरा के बारे में प्रधानमंत्री के विचार अद्भुत, मुसलमान भी पीएम मोदी के साथ : सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती
सीएम योगी के सलाहकार अवनीश अवस्थी का एक साल के लिए बढ़ा कार्यकाल
सहरी और इफ्तार के वक्त किया जाता है ऐलान, लाउडस्पीकर की मिले इजाजत : मौलाना बरेलवी