नई दिल्ली । भारत की आजादी के 75वें साल को “आजादी का अमृत महोत्सव” के रूप में मनाने के लिए और नई दिल्ली क्षेत्र में दीवारों को स्वच्छता के साथ सुशोभित करने के उद्देश्य से, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) कई सार्वजनिक स्थानों, स्मारकों, स्कूल भवनों, पार्कों की चारदीवारी को पेंट कर रही है।
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद चारदीवारी को पेंटिंग से इस प्रकार सुशोभित कर रही है , जो न केवल सांस्कृतिक विरासत और स्वतंत्रता संग्राम के संदेशों के साथ सौंदर्य अपील के विषय पर केंद्रित है बल्कि स्वच्छता का संदेश भी फैला रही है। इस अभियान के अंतर्गत 100 से अधिक साइटों को पहले ही चित्रित किया जा चुका है। नई दिल्ली क्षेत्रों में विभिन्न स्थलों पर कार्य अभी भी प्रगति पर है।
हाल ही में जंतर मंतर के पीछे टॉल्स्टॉय मार्ग पर 90 मीटर की चारदीवारी को सांस्कृतिक विरासत और स्वतंत्रता सेनानियों की पेंटिंग से रंगा गया है। नई दिल्ली में जेजे क्लस्टर क्षेत्र की चारदीवारी को भी कचरे के पृथक्करण, शिक्षा, कोविड उपयुक्त व्यवहार, एकल उपयोग प्लास्टिक और स्वच्छता के बारे में जागरूकता फैलाने के संदेशों के साथ चित्रित किया गया है।
स्टेडियमों, बाजारों, मेट्रो स्टेशनों जैसे गोले मार्केट, खान मार्केट, चेम्सफोर्ड रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, सुजान सिंह मार्ग, जंतर मंतर रोड, तालकटोरा रोड, बाराखंभा रोड, कनॉट प्लेस, अंडरपास, फ्लाईओवर और कुछ जेजे क्लस्टर क्षेत्र के पास चारदीवारी पर सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है।
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद क्षेत्र में आने जाने वाले देसी विदेशी सैलानी नागरिक निकाय के इन प्रयासों की सराहना कर रहे हैं और ये दीवारें आगंतुकों के लिए सेल्फी पॉइंट बन गई हैं।
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार