✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

NDMC उपाध्यक्ष ने अटल आदर्श प्राथमिक विद्यालय मोती बाग की दीवारों पर बनाई गई “वाल-पेंटिंग” का उद्घाटन किया और बच्चों को “सूखा-राशन” वितरित किया

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी), उपाध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय ने अटल आदर्श प्राथमिक विद्यालय, मोती बाग विद्यालय की दीवारों में शिक्षकों और बच्चों द्वारा की गई “वाल-पेंटिंग” का उद्घाटन किया और इस अवसर पर बच्चों को सूखा राशन वितरित किया । इस अवसर पर निदेशक (शिक्षा), श्री आर.पी.सत्ती, स्कूल की प्रधानाचार्य, शिक्षक और एनडीएमसी के संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों भी उपस्थित थे ।

श्री उपाध्याय ने शिक्षकों और बच्चों द्वारा स्कूल की दीवारों पर खूबसूरती से चित्रित नैतिकताओं और उद्धरणों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की कला बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक व प्रेरणादायक हैं । उन्होंने कहा कि कला बच्चों की इंद्रियों को खुले खेल में संलग्न करती है और संज्ञानात्मक, सामाजिक-भावनात्मक और बहु-संवेदी कौशल के विकास में भी मदद करती हैं ।

श्री उपाध्याय ने बच्चों और उनके अभिभावकों को सूखा राशन वितरण के पश्चात् छात्रों को परोसे जाने वाले मध्याह्न भोजन का भी निरीक्षण किया । उन्होने छात्रों के साथ बातचीत के दौरान मध्याह्न भोजन के प्रति जानकारी ली । उन्होने पाया की अधिकांश छात्र भोजन से संतुष्ट नहीं हैं क्योंकि उन्हें रोज़ एक जैसा खाना मिल रहा है। ज्यादातर उन्हें चार दिन से लगातार दलिया मिल रहा है जो उन्हें पसंद नहीं है। उन्होंने पाया कि 99% बच्चे स्कूल में मिलने वाले मिड-डे मील / मध्याह्न भोजन से खुश नहीं हैं। श्री उपाध्याय ने संबंधित विभाग को परिवर्तन करने के निर्देश दिए क्योंकि भोजन बच्चों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।


श्री उपाध्याय ने कहा की वह सिविल एवं विद्युत अभियांत्रिकी विभाग के कार्यों से संतुष्ट नहीं हैं । उन्होंने कहा कि बजट में स्कूल विकास के लिए एक अलग “इंजीनियरिंग विंग” बनाने का प्रावधान है, लेकिन एनडीएमसी द्वारा आज तक कुछ भी निष्पादित नहीं किया गया है ।
उन्होंने शिक्षा विभाग को एनडीएमसी द्वारा संचालित सभी स्कूलों का सालाना ऑडिट कराने के सख्त निर्देश दिए । उन्होने कहा कि स्कूलों में कार्यक्रम के आयोजन के लिए हॉल का प्रावधान, खेलने के

झूले, साफ-सुथरे शौचालय, सुरक्षा दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे आदि की व्यवस्था होनी ही चाहिए जो बच्चों की बुनियादी जरूरत है ।


श्री उपाध्याय ने संबंधित विभागों को सभी कमियों को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि कार्यस्थलों और विशेषकर स्कूलों में किसी भी तरह की लापरवाही किसी भी विभाग द्वारा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपनी जिम्मेदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मूलभूत सुविधाओं के अभाव में हम बच्चों के भविष्य से नहीं खेल सकते ।  श्री उपाध्याय ने कहा कि ऐसे औचक निरीक्षण आगे भी होते रहेंगे।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।

About Author