नई दिल्ली: नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् द्वारा नई दिल्ली क्षेत्र में उच्च मानकों के अनुरूप स्वच्छता रखरखाव करने के लिए सफाई-सेवकों और अन्य कर्मचारियों को हर महीने प्रशस्ति-पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट करने के लिए एक “स्वच्छता अवार्ड” की स्थापना की गई है।
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् की सचिव श्रीमती रश्मि सिंह ने आज प्रातः कन्वेंशन सेंटर में अक्टूबर, नवंम्बर और दिसम्बर माह के लिए 42 सफाई सेवकों, 4 बेलदारों, 6 स्कूली बच्चों और 12 वाहन चालकों को इस “स्वच्छता पुरस्कार” से सम्मान्नित किया।
इस अवसर पर पुरस्कृत कर्मचारियों को संबोधित करते हुए पालिका परिषद् सचिव श्रीमती सिंह ने कहा कि पालिका परिषद् के सफाई सेवक स्वच्छता के कार्याें के लिए एक आदर्श है, जो नई दिल्ली क्षेत्र को स्वच्छ, स्वस्थ और रहने योग्य वातावरण बनाने मंे एक ‘स्वच्छता दूत‘ की भूमिका निभाते हैं। इनसे प्रेरणा लेकर सभी को अपने परिवारजनों, प्रियजनों, निकटजनों और समाज के प्रत्येक वर्ग को प्रेरित करके स्वच्छता मिशन का एक जन आन्दोलन के रूप में सफल बनाने की हर एक कोशिश करनी चाहिए।
इस अवसर पर पालिका परिषद् के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ रमेश, डाॅ आर.एन.सिंह और डाॅं शकुन्तला श्रीवास्तव भी उपस्थित थें।
और भी हैं
संभल की घटना पर बोली कांग्रेस, ‘योगी राज में कोई सेफ नहीं’
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी का उज्जैन में भूमि पूजन