‘‘नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् के नवयुग विद्यालय अपने उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए दिल्ली के सभी प्राईवेट और सरकारी विद्यालयों की तुलना में बेहतर जाने जाते हैं । नवयुग विद्यालयों ने न केवल शैक्षणिक क्षेत्र में अपितु अन्य विधाओं और गतिविधियांे में भी बेहतर प्रदर्शन करके अपनी छवि को उतरोत्तर विकसित किया है ।‘‘
यह बात आज नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् के अध्यक्ष, श्री धर्मेन्द्र ने नवयुग विद्यालय, पेशवा रोड के वार्षिकोत्सव समारोह में कही । यह वार्षिकोत्सव आज नदिनप सभागार में आयोजित किया गया, जिसमें 300 से अधिक विद्यार्थियांे के साथ उनके अध्यापकों ने भी भाग लिया।
इस अवसर पर विद्यार्थियांे को संबोधित करते हुए श्री धर्मेन्द्र ने कहा कि अध्यापकों और विद्यार्थियांे को आज के प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण में अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए मिलकर कडी मेहनत करें । उन्होंने इस कार्यक्रम में उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन से विशिष्ट योग्यता अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत भी किया।
पालिका सचिव, डाॅ रश्मि सिंह ने कहा कि नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् के द्वारा अपने सभी विद्यालयों में बच्चों को समग्र शैक्षिक वातावरण उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे विद्यार्थी अपने जीवन के हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर सके ।
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें एक नृत्य-नाटिका के माध्यम से नदी के जीवन को रेखाकिंत करके जल सरंक्षण का संदेश दिया गया।
और भी हैं
रॉन्ग साइड चलने वाले वाहनों के खिलाफ विशेष कार्रवाई की जाएगी : लक्ष्मी सिंह
जस्टिस संजीव खन्ना बने भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश
मुस्लिम महिलाओं और शिया धर्मगुरु ने वक्फ बिल का किया समर्थन