नई दिल्ली: NDMC को भारत सरकार के आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा कचरा मुक्त शहरों की श्रेणी में 3 स्टार रेटिंग शहर के रूप में प्रमाणित किया गया है।नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में,भारत सरकार के आवासन और शहरी मामलों के राज्य मंत्री – श्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा कचरा मुक्त शहरों की स्मार्ट रेटिंग के परिणामों की घोषणा की गयी है , जिसमें नई दिल्ली नगरपालिका परिषद को आकलन वर्ष 2019- 2020 के लिए 3 स्टार रेटिंग के रूप में प्रमाणित किया गया ।
आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा स्टार रेटिंग प्रोटोकॉल जनवरी 2018 में शुरू किया गया था ताकि शहरों को कचरा मुक्त स्थिति प्राप्त करने और स्वच्छता के उच्च स्तर को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया जा सके जिससे ये शहर इस कार्य के लिये अपना एक तंत्र स्थापित कर सकें।
और भी हैं
दिल्ली भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के रोज़ा इफ्तार में अनेक गणमान्य व्यक्तियों के साथ ही रोज़ादार सम्मिलित हुए
प्रवेश साहिब सिंह वर्मा, वीरेंद्र सिंह कादियान और रवि कुमार अरोड़ा ने नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के सदस्य के रूप में ली शपथ
पाटलिपुत्र सिग्नेचर पार्क का भव्य शुभारंभ, दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने भी बुक कराया अपना फ्लैट