नई दिल्ली:नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने आपातकालीन प्रतिक्रिया सफाई यूनिट (ERSU) के नाम से सीवर सफाई के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तकनीकी और प्रबंधकीय हस्तक्षेप के लिए एक सफाई रिस्पॉन्स यूनिट (SRU) का गठन किया है।
ये यूनिट सीवरों के रखरखाव और प्रबंधन के लिए एक पेशेवर, पूर्णतः प्रशिक्षित, प्रेरित और तकनीकी रूप से सुसज्जित इकाई होगी , जिससे उचित प्रशिक्षण और पीपीई किट के बिना श्रमिकों के सीवर में प्रवेश और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन न करने के कारण होने वाली दुर्घटनाओं और मौतों को समाप्त किया जा सकेगा ।
इस रिस्पॉन्स यूनिट की अध्यक्ष – पालिका परिषद की सचिव होंगीं, जबकि सीवर डिवीज़न के अधीक्षण अभियंता , इस इकाई के प्रभारी अधिकारी होंगे। इस यूनिट में दो डाटा एंट्री/ड्यूटी सुपरवाइजर, तीन प्रशासनिक पर्यवेक्षक, तीन कॉल सेंटर अटेंडेंट और छह सीवर एंट्री प्रोफेशनल (सीवर कमांडो) भी शामिल हैं।
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद क्षेत्र के लोग सभी प्रकार की शिकायतों और शंकाओं के लिए टोल फ्री नंबर 1533 की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं या NDMC 311 ऐप का भी उपयोग कर सकते हैं।
और भी हैं
भाजपा वाले गरीब तबके को राक्षस की तरह निगल जाएंगे : अरविंद केजरीवाल
आतिशी ने चुनाव अधिकारी को लिखा पत्र, रमेश बिधूड़ी के भतीजे पर लगाए गंभीर आरोप
दिल्ली चुनाव : नई दिल्ली सीट से केजरीवाल को अन्ना आंदोलन के उनके साथी देंगे चुनौती