नई दिल्ली: नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् ने आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण – 2019 के उपलक्ष में आज से एक पखवाड़े के लिए सामूहिक कला प्रदर्शनी का आयोजन कनाॅट प्लेस के जनपथ सबवे में किया है ।
इस कला प्रदर्शनी में 36 समकालीन कलाकारों और कला विद्यार्थियों की 120 चित्रकृतियों और 10 मूर्ति-कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया है । यें सभी कलाकार दिल्ली और आसपास के जाने माने कलाकार है । इस कलाप्रदर्शनी का उद्देश्य कलाकृतियों के माध्यम से शहर को साफ-स्वच्छ और सुन्दर बनाए रखने के संदेश को जनता तक प्रचारित-प्रसारित करना है ।
नई दिल्ली को कलाकृतियों के सौंदर्य के साथ साफ-स्वच्छ और हरा-भरा बनाये रखने की योजना के अंतर्गत नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् ने कला के अवयवों को कलादीर्घाओं, संग्रहालयों और सभागारों की सीमाओं से बाहर सार्वजनिक स्थलों पर ऐसी प्रदर्शनियों के माध्यम से जनता के लिए दर्शनीय बनाने का निर्णय लिया है, इससे शहर की सुन्दरता को और उन्नत करने में सहायता मिलेगी ।
यह प्रदर्शनी जनसाधारण के लिए 28 दिसम्बर, 2018 से 12 जनवरी, 2019 तक प्रातः 11 बजे से सायं 8 बजे तक खुली रहेगी ।
और भी हैं
सूफी परंपरा के बारे में प्रधानमंत्री के विचार अद्भुत, मुसलमान भी पीएम मोदी के साथ : सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती
सीएम योगी के सलाहकार अवनीश अवस्थी का एक साल के लिए बढ़ा कार्यकाल
सहरी और इफ्तार के वक्त किया जाता है ऐलान, लाउडस्पीकर की मिले इजाजत : मौलाना बरेलवी