नई दिल्ली:केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 12 वीं का परिणाम घोषित कर दिया है और इस वर्ष भी नई दिल्ली नगरपालिका परिषद विद्यालयों और नवयुग स्कूलों के कक्षा 12 के छात्र – छात्राओं ने परिणाम में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।
समग्र रूप से पालिका परिषद और नवयुग स्कूलों का कुल परिणाम, इस वर्ष 95.41% है जो 2019 में 94.21%, 2018 में 93.61% और 2017 में 90.85% रहा था । इस प्रकार कक्षा 12 वीं के समग्र परिणाम में एक उत्तरोत्तर वृद्धि की ओर प्रवृत्ति दर्ज की गई है।नवयुग स्कूलों ने 97% के पिछले वर्ष के उत्तीर्ण प्रतिशत के मुकाबले इस वर्ष 98% का कुल पास प्रतिशत प्राप्त किया है, जो यहां भी परिणाम में उत्तरोत्तर वृद्धि को दर्शाता है ।
पूरे देश के लिए सीबीएसई का 12 वीं का कुल परिणाम 88.78% और दिल्ली क्षेत्र का परिणाम 94.39% रहा है। एनडीएमसी विद्यालयों और नवयुग स्कूलों के प्रदर्शन ने राष्ट्रीय उत्तीर्ण प्रतिशत और दिल्ली क्षेत्र के उत्तीर्ण प्रतिशत से आगे निकल कर अपनी अति सराहनीय उपलब्धि दर्ज कराई है ।
वही इस वर्ष एनडीएमसी विद्यालयों मे गोल मार्किट बालिका विद्यालय का परिणाम 100% रहा है। स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती मुक्ता सिंह ने बताया कि उनके स्कूल के इस वर्ष 131 छात्राओं ने परीक्षा दी थी और सभी ने सफलता हासिल की है। उन्होने कहा कि पिछले वर्ष उनके स्कूल का उत्तीर्ण प्रतिशत 98.6% था जोकि इस बार 100% रहा है।
शिक्षकों के नियमित प्रशिक्षणकक्षाएं छठी से बारहवीं कक्षा तक आयोजित करने और शिक्षकों के नियमित प्रशिक्षण ने सभी एनडीएमसी / नवयुग स्कूलों के 12 वीं के छात्रों के प्रदर्शन को उन्नत करने में योगदान दिया है।
कक्षा 12 वीं के छात्रों को सहायक सामग्री की समय पर आपूर्ति और सभी सीनियर सेकंडरी कक्षाओं में प्रीबोर्ड और मॉक टेस्ट का आयोजन ने नवयुग और एनडीएमसी स्कूलों के कक्षा 12 वीं के छात्रों के प्रदर्शन को बेहतर बनाने में मदद की है
और भी हैं
दिल्ली सरकार पर ‘आप’ ने लगाया आरोप, अंबेडकर की तस्वीर हटाने का मुद्दा गरमाया
दिल्ली विधानसभा में आज पेश होगी सीएजी रिपोर्ट, वीरेंद्र सचदेवा बोले- केजरीवाल को देना होगा जवाब
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के हंगामे पर भाजपा विधायक बोले, ‘आप’ ने सदन में अपनाया गैरजिम्मेदार रवैया