नई दिल्ली: श्रीमती विशाखा शैलानी, सदस्या, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के तहत एक शौचालय का उद्घाटन कॉपरनिकस मार्ग पर किया।
श्रीमती विशाखा शैलानी ने आगे बताया कि इस शौचालय की विशेषता यह है कि यह न केवल पुरुष तथा महिलाओं के उपयोग हेतु है बल्कि यह थर्ड जेंडर के लिये भी इस्तेमाल किया जा सकेगा जो अपने आप में एक सराहनीय कदम है।
गौरतलब है कि “स्वच्छ भारत अभियान” माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी कि प्रमुख योजनाओं का एक हिस्सा भी है। मौजूदा समय को अगर देखे, तो आज लगभग सभी घरों में शौचालय मौजूद है तथा निरन्तर इसके निर्माण में तेजी आई है। शौचालयों की बढ़ोतरी का एक विशेष कारण यह भी है कि भारत सरकार शौचालयों के निर्माण में सरकारी सहायता भी प्रदान कर रही है।
अंत में श्रीमती विशाखा शैलानी ने बताया कि स्वच्छता अभियान के तहत हमें अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान से जोड़ना है ताकि इसमें सभी अपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें।
और भी हैं
“स्वच्छ दिल्ली, दिल्ली के हर नागरिक का अधिकार है”: रेखा गुप्ता, मुख्यमंत्री, दिल्ली
दिल्ली में जलभराव से निपटने के लिए ‘एकीकृत कमांड सेंटर’ का प्लान तैयार : प्रवेश वर्मा
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हाउसिंग सोसाइटी में दर्दनाक हादसा, महिला की हालत गंभीर