नई दिल्ली :
कैशलेस चिकित्सा सुविधा आगामी तीन माह के लिये शुरू कर दी है
कोविड19 से प्रभावित संविदा और आरएमआर कर्मचारियों लिए कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने अपने समस्त संविदात्मक और आरएमआर कर्मचारियों और उनके आश्रित परिवार के सदस्यों के लिये तत्काल प्रभाव से सभी सूचिबद्ध अस्पतालों में कैशलेस चिकित्सा सुविधा आगामी तीन माह के लिये शुरू कर दी है।
NDMC के इस निर्णय के अनुसार अब सभी सूचिबद्ध अस्पताल, लैब, डायग्नोस्टिक सेंटर केवल COVID-19 उपचार के लिए कैशलेस IPD / OPD उपचार की सभी सेवाएं संविदात्मक / RMR कर्मचारियों को प्रदान करेंगे ।
बिल जमा करने पर अस्पतालों, प्रयोगशालाओं, डायग्नोस्टिक केंद्रों को बाद में भुगतान किया जाएगा
सभी उपचार सुविधाएं मौजूदा शर्तों पर पालिका परिषद द्वारा जारी वैध आईडी या प्रमाणपत्र के प्रस्तुत करने पर मिलेगी, जैसा कि एनडीएमसी और इन मेडिकल प्रतिष्ठानों के बीच समझौते की शर्तें है । यह सारा उपचार खर्च COVID-19 उपचार पर CGHS / AIIMS के निर्धारित अधिसूचित प्रावधानों के अनुसार बिल जमा करने पर सूचिबद्ध अस्पतालों, प्रयोगशालाओं, डायग्नोस्टिक केंद्रों को बाद में भुगतान किया जाएगा।
यद्यपि NDMC ने पहले से ही अपने अनुबंधित / आरएमआर कर्मचारियों और उनके आश्रित परिवार के सदस्यों को चिकित्सा सुविधा प्रदान की हुए है, जो किसी भी एनडीएमसी सूचिबद्ध अस्पतालों में केवल COVID -19 उपचार पर किए गए खर्च की प्रतिपूर्ति पर आधारित है।
हालाँकि इस सुविधा को नियमित कर्मचारियों की तरह कैशलेस आधार पर उपलब्ध कराने के लिए कई मांगपत्र प्राप्त हुए हैं तो इस मुद्दे पर उच्च अधिकारियों के साथ कर्मचारियों के कल्याण हेतु विचार किया गया और निर्णय संविदा / आरएमआर कर्मचारियों के पक्ष में लिया गया।
और भी हैं
दिल्ली चुनाव : नई दिल्ली सीट से केजरीवाल को अन्ना आंदोलन के उनके साथी देंगे चुनौती
‘दिल्ली में फिर बनेगी केजरीवाल की सरकार’ : गोपाल राय
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में नए वाहन मॉडल देखने के लिए उत्साहित हैं पीएम मोदी : एचडी कुमारस्वामी