– योगेश भारद्वाज
नई दिल्ली : क्या NDMC अब PMO बन गया है? क्या अब यहाँ पर किसी जानकारी को लेने जाना गुनाह हो गया? क्योंकि NDMC के एक तुगलकी फरमान से तो यही जाहिर हो रहा है। आज जब PIB कार्ड होल्डर फ़ोटो जर्नलिस्ट हामिद अली किसी जानकारी के सिलसिले में NDMC पहुँचे तो रिसेप्शन पर ही उनको सुरक्षा कर्मी द्वारा रोक लिया गया। जब उन्होंने प्रवेश के लिए अपना PIB कार्ड दिखाया तो सुरक्षा कर्मी ने उसको मनाने से इंकार कर दिया और उनसे अधिकारी से मिलने का कारण पूछने लगा साथ ही पास बनबाने को बोला।
जबकि आज तक PIB कार्ड होल्डर पत्रकार को सिर्फ PMO, डिफेंस और विदेश मंत्रालय को छोड़कर भारत सरकार के सभी मंत्रलयों में बिना पास के अंदर जाने की अनुमति हमेशा से रही है। इसके लिए ही PIB कार्ड काफी कठिन शर्तो को पूरा करके चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर की अनुसंशा पर ही बनाया जाता है। NDMC में भी पत्रकार सदियों से आते जाते रहे। उस पर अब NDMC का यह तुगलकी फरमान गले नही उतर रहा। हामिद अली ने बताया कि जब उन्होंने सुरक्षा कर्मी को यह सब समझाने की कोशिश की तो उल्टा सुरक्षा कर्मी हामिद अली से अभद्रता पूर्ण व्यवहार करने लगा।
और भी हैं
दिल्ली चुनाव : नई दिल्ली सीट से केजरीवाल को अन्ना आंदोलन के उनके साथी देंगे चुनौती
‘दिल्ली में फिर बनेगी केजरीवाल की सरकार’ : गोपाल राय
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में नए वाहन मॉडल देखने के लिए उत्साहित हैं पीएम मोदी : एचडी कुमारस्वामी