ऑनलाइन की इस दौड़ में दौड़ के करना क्या है ? अगर यहीं बिज़नेस है दोस्तों तो फिर बिज़नेस क्या है ? जी हाँ आज यही वो सवाल है जो हर आम आदमी को सोचने पर मजबूर कर देता है, चाहे वो हो एक दुकानदार या हो एक आम खरीदार. एक आम दुकानदार ऑनलाइन पोर्टल्स के ऑफर्स के चलते दिनभर मिलने वाले तानो से परेशान है और वहीँ एक आम खरीदार कई परिस्थितियों से घिरा है जैसे की
(1) कभी ऑनलाइन पर रेट सस्ता तो कभी महंगा
(2) कभी माल असली कभी मिलावट
(3) कभी कोई शिकायत सुनता है कभी कोई नहीं सुनता, इससे अच्छा तो पास वाले अंकल से ही ले लिया होता कम से कम जा कर शिकायत तो कर सकता था किसी खराबी की, अरे यार इस ऑनलाइन के चक्कर में अंकल से राम राम भी छूट गयी, यार चड्ढा साहब दुकान कैसे चला रहे होंगे, सब सामान तो ऑनलाइन मिलता है, पर यार क्या करूँ में तो वहीँ से लूंगा न जहाँ सर्विस भी हो और रेट भी l
अब सुनिए अंकल की…. अंकल को सॉफ्टवेयर आता नहीं है….. ऑनलाइन में कमीशन बहुत काटते हैं, अपना सॉफ्टवेयर बना नहीं सकते, ज़्यादा डिलीवरी मैनेज नहीं कर सकते, ऑनलाइन पेमेंट कैसे लूँ ? फ़ोन पे आर्डर लेता रहूँगा तो काम कौन करेगा, हिसाब कौन रखेगा….. लड़के को सामान देने भेजता हूँ तो वो 10 मीनट के काम को 30 मीनट लगता है, अंकल जी भी करें तो क्या करें l
रुकिए अंकल…. कुछ है आपके लिए….!!!!
इन सभी चीजों को देखते हुए आज बाजार में www.nearpins.com आने वाला है | Nearpins एक मोबाइल एप्लीकेशन के साथ एक वेबसाइट है जो आर्टिफीसियल इंटेलेजन्स तकनीक पर कार्य करती है, जो वापस आम जन-जीवन को पटरी पर लाने में सहायक साबित होगा |
Nearpins के टीम से बात करने से हमे पता चला की Nearpins के सभी सेवाएं लगभग मुफ्त होगा. इसका इस्तेमाल छोटे एवं मझोले दुकानदार मुफ्त में कर सकते हैं | Nearpins आपके जीवन को भी व्यवस्थित करने में काफी सहायक साबित होगा |
Nearpins का इस्तेमाल कर ग्राहक अपनी हर एक जरुरत पूरी कर सकता है | Nearpins न सिर्फ आपकी जरूरतें पूरी करने में सक्षम होगा बल्कि ये आपका समय का भी सही इस्तेमाल करने में मददगार साबित होगा |
प्रथम चरण में Nearpins दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चंडीगढ़, इंदौर, विजयवाड़ा एवं विषखापट्नम में लांच किया जायेगा |
और भी हैं
मध्य प्रदेश के साथ जापान मिलकर करेगा कई क्षेत्रों में काम : मोहन यादव
भारतीय मोबिलिटी इंडस्ट्री का आकार 2030 तक डबल होकर 600 अरब डॉलर होने का अनुमान: रिपोर्ट
मारुति सुजुकी ने पेश की अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ‘ई विटारा’, 100 देशों में होगा निर्यात